इंफाल, 10 अक्टूबर . मणिपुर के सिटी कन्वेंशन सेंटर में Friday को दो दिवसीय ‘मणिपुर वैश्विक क्रेता एवं विक्रेता शिखर सम्मेलन 2025’ की शुरुआत हुई. ‘सीमाओं के बिना व्यापार को जोड़ना’ विषय पर केंद्रित यह आयोजन केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) की आरएएमपी (एमएसएमई के प्रदर्शन को बढ़ाना और तेज करना) पहल का हिस्सा है.
व्यापार, वाणिज्य एवं उद्योग निदेशालय, मणिपुर औद्योगिक विकास निगम (एमएएनआईडीसीओ) और मणिपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमएसएसआई) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह सम्मेलन राज्य के उद्यमियों को वैश्विक बाजार से जोड़ने का प्रयास है.
सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर मणिपुर के Governor अजय कुमार भल्ला ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने संबोधन में राज्य की उद्यमशीलता क्षमता, समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों और कुशल कार्यबल की सराहना की. भल्ला ने कहा, “यह शिखर सम्मेलन मणिपुर को वैश्विक व्यापार के लिए एक रणनीतिक प्रवेश द्वार के रूप में स्थापित करने का प्रतीक है. महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों और सतत, समावेशी विकास को बढ़ावा देने के प्रयास सराहनीय हैं.”
उद्घाटन समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव (वस्त्र, वाणिज्य एवं उद्योग एवं परिवहन) अनुराग बाजपेयी और एमसीसीआई के अध्यक्ष डॉ. बासुदेव सिंह भी उपस्थित रहे.इस दो दिवसीय आयोजन में मणिपुर के स्थानीय उद्यमी और उद्योगपति म्यांमार, बांग्लादेश, थाईलैंड, जापान तथा पूर्वोत्तर राज्यों के खरीदारों-विक्रेताओं के साथ स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं. हथकरघा, हस्तशिल्प, जैविक कृषि उत्पाद, चाय, रेशम और पारंपरिक वस्त्र मुख्य आकर्षण हैं. सम्मेलन में 200 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जहां बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) मीटिंग्स के माध्यम से सौदेबाजी हो रही है.
एमएएनआईडीसीओ के प्रबंध निदेशक एनजी रोमन सिंह ने बताया कि 500 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है.
सम्मेलन के संयोजक और एमसीसीआई के सचिव हाओरोकचम अनिल ने कहा, “यह आयोजन मणिपुर को वैश्विक व्यापार नेटवर्क से जोड़ेगा. हमने विशेष रूप से पूर्वोत्तर क्षेत्र के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने पर फोकस किया है.”
–आईएएनस
एससीएच