मनिंदरजीत सिंह बेदी ने संभाला पंजाब के नए एडवोकेट जनरल का पदभार

चंडीगढ़, 31 मार्च . पंजाब सरकार के निर्णय के बाद मनिंदरजीत सिंह बेदी ने रविवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में राज्य के नए एडवोकेट जनरल (एजी) का पदभार ग्रहण किया. पंजाब सरकार ने बेदी की कानूनी विशेषज्ञता और राज्य के विधि तंत्र में उनके पिछले योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. इससे पहले, वह पंजाब के एडिशनल एडवोकेट जनरल के रूप में कार्यरत थे.

पदभार ग्रहण करने के बाद, बेदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें इस महत्वपूर्ण भूमिका में सेवा देने का अवसर मिलने पर गर्व है.

उन्होंने कहा, “मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे पंजाब राज्य की सेवा करने का यह अवसर मिला. मैं पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ पंजाब के कानूनी अधिकारों की रक्षा करूंगा और राज्य के हितों को मजबूती से प्रस्तुत करूंगा.”

बेदी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता पंजाब के अधिकारों और हितों की रक्षा होगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह न्याय और निष्पक्षता के सिद्धांतों को बनाए रखते हुए राज्य की कानूनी स्थिति को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे.

वरिष्ठ अधिवक्ता गुरमिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद मनिंदरजीत सिंह बेदी को पंजाब का नया एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया है. गुरमिंदर सिंह को अक्टूबर 2023 में इस पद पर नियुक्त किया गया था. उनके इस्तीफे और बेदी की नियुक्ति के साथ, सितंबर 2021 के बाद यह छठी बार है जब पंजाब में एडवोकेट जनरल बदला गया है.

उल्लेखनीय है कि बेदी पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला से लॉ में ग्रेजुएट हैं और अपने करियर में कई प्रतिष्ठित पदों पर कार्य कर चुके हैं. उन्होंने पंजाब सरकार के प्रशासक जनरल और आधिकारिक ट्रस्टी के रूप में भी सेवाएं दी हैं.

एडवोकेट जनरल का पद राज्य सरकार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. इस पद पर रहते हुए बेदी को राज्य सरकार के विभिन्न कानूनी मामलों में प्रतिनिधित्व करने और संवैधानिक मुद्दों, जनहित याचिकाओं एवं विधायी मामलों में कानूनी सलाह देने की जिम्मेदारी होगी.

डीएससी/एकेजे