New Delhi, 18 जून . Prime Minister Narendra Modi और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत को लेकर कांग्रेस पार्टी हमलावर है. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि देखना यह है कि इस वार्ता पर ट्रंप की क्या प्रतिक्रिया होती है जिन्होंने 48 दिन में 14 बार मध्यस्थ की भूमिका निभाने का दावा किया है.
मणिकम टैगोर ने कहा, “10 अप्रैल से लेकर आज यानी 18 जून तक 48 दिन से ज्यादा हो गए हैं. इस दौरान ट्रंप ने 14 बार कहा है कि उन्होंने मध्यस्थ की भूमिका निभाई है या ‘व्यापार’ शब्द का इस्तेमाल किया है. यह अच्छी बात है कि Prime Minister ने अब ट्रंप से इस बारे में बात की है. लेकिन India की स्थिति और सम्मान के लिए 48 दिन इंतजार करने की जरूरत नहीं थी. अब देखते हैं कि ट्रंप अगले दो-तीन दिन में क्या कहते हैं. India Government की विदेश नीति रही है कि मध्यस्थता के लिए किसी तीसरे देश की जरूरत नहीं है.”
भाजपा के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि कांग्रेस पार्टी को देश के Prime Minister पर नहीं, अमेरिका और पाकिस्तान की बातों पर भरोसा है, मणिकम टैगोर ने समाचार एजेंसी से कहा कि भाजपा के नेताओं का संतुलन बिगड़ चुका है. ट्रंप 14 बार “थप्पड़” मार चुका है और हमारे देश के Prime Minister चुप रहे हैं. यह देश की कूटनीति और विदेश नीति पर सीधे तौर पर हमला है.
बता दें कि Prime Minister Narendra Modi और President ट्रंप की मुलाकात कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान होनी थी, लेकिन उन्हें जल्दी वापस अमेरिका लौटना पड़ा, जिससे मुलाकात नहीं हो पाई. इसके बाद President ट्रंप के आग्रह पर दोनों के बीच फोन पर वार्ता हुई. विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, इस दौरान ट्रंप से पीएम मोदी ने साफ कहा कि India ने कभी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की है और भविष्य में भी ऐसी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेगा.
–
एएसएच/एकेजे