माणिक साहा ने अमित शाह से की मुलाकात, तमाम विकास परियोजनाओं पर की चर्चा

New Delhi, 15 अक्टूबर . त्रिपुरा के Chief Minister माणिक साहा ने Wednesday को New Delhi में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य में चल रही विकास के कामों और अन्य प्रमुख मामलों पर चर्चा की.

Chief Minister कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने Wednesday की देर रात को बताया कि बैठक के दौरान Chief Minister माणिक साहा ने गृह मंत्री अमित शाह को राज्य की मौजूदा स्थिति और अन्य विकास पहलों के बारे में जानकारी दी.

माणिक साहा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “New Delhi में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर खुशी हुई. त्रिपुरा में चल रही विकास पहलों और अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई.”

Chief Minister ने कहा, “विकास यात्रा को गति देने में उनके निरंतर मार्गदर्शन और अटूट समर्थन के लिए आभारी हूं.”

Wednesday को Chief Minister माणिक साहा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ एक अलग बैठक भी की और त्रिपुरा में रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास पर चर्चा की.

सीएमओ अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा की संचार प्रणाली को मजबूत करने के लिए Chief Minister माणिक साहा ने New Delhi स्थित रेल भवन में रेलवे, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और वंदे India ट्रेन की शुरुआत, इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन और साइबर सुरक्षा हब को बढ़ाने पर चर्चा की.

एक्स पर अपनी पोस्ट में माणिक साहा ने लिखा, “आज, मैंने Union Minister अश्विनी वैष्णव से रेल भवन New Delhi में मुलाकात की. हमने Prime Minister Narendra Modi के ‘विकसित त्रिपुरा, विकसित भारत’ के विजन को मजबूत करने की दिशा में कई प्रमुख पहलों पर चर्चा की.”

सीएमओ अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलों पर चर्चा की गई, जिनमें अगरतला और गुवाहाटी के बीच वंदे India ट्रेन की शुरुआत, रेलवे पटरियों का दोहरीकरण, इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाना, लंबी दूरी के मार्गों पर नए और उन्नत कोचों की शुरुआत और रेलवे स्टेशनों का रखरखाव शामिल है.

इससे पहले Wednesday को त्रिपुरा के Chief Minister माणिक साहा ने New Delhi में उपPresident सी.पी. राधाकृष्णन से भी मुलाकात की.

माणिक साहा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं एक बार फिर इस प्रतिष्ठित पद पर उनके योग्य निर्वाचन पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं. उनका दूरदर्शी नेतृत्व, समर्पण और जनसेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हम सभी को प्रेरित करती रहेगी. मैंने उपPresident को मां त्रिपुर सुंदरी के दर्शन के लिए त्रिपुरा आने का निमंत्रण भी दिया है.”

एकेएस/डीकेपी