मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान पर दिया बयान, रिजिजू का तंज – संसद के अंदर भी और बाहर भी…

New Delhi, 3 अगस्त . केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री एवं अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर पर उनके एक बयान को लेकर तंज कसा.

Union Minister किरेन रिजिजू ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “एक Pakistanी राजनेता ने क्यों कहा, हमारे लोग India की संसद में बैठे हैं?”

रिजिजू ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का को दिए गए इंटरव्यू से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे पहलगाम आतंकी हमले में Pakistan के हाथ होने के सबूत पेश करने के विषय पर एक बयान दे रहे थे. रिजिजू ने उनके बयान पर तंज कसते हुए लिखा, “संसद के अंदर भी है और संसद के बाहर भी है.”

वीडियो में मणिशंकर अय्यर पहलगाम आतंकी हमले पर बात करते हुए दिख रहे हैं. वे कह रहे हैं, “हम छाती को पीटते हुए कह रहे हैं कि Pakistan इस आतंकी हमले का जिम्मेदार है, लेकिन कोई इसे मानने को तैयार नहीं है, क्योंकि हम कोई सबूत नहीं पेश कर पा रहे हैं. ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिससे कि हम जानते हैं कि कौन सी Pakistanी एजेंसी ने यह हरकत की है.”

दरअसल, मणिशंकर अय्यर ने को दिए एक इंटरव्यू के दौरान India की विदेश नीति पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “ऐसा लग रहा है कि 2014 के बाद हमने कूटनीतिक दिशा में कुछ गलतियां की. हमने कोशिश की कि Pakistan को एक चेहरा दिखाएं, चीन को दूसरा, रूस के लिए अलग नीति अपनाएं और यूरोप के लिए अलग. वहीं, अमेरिका को कोई दूसरा चेहरा दिखाएं, लेकिन इस तरह की बिखरी रणनीति से कोई सार्थक परिणाम नहीं निकलता.”

कांग्रेस नेता ने कहा, “इजरायल को छोड़कर कोई भी ऐसा देश नहीं है, जो कहे कि पहलगाम आतंकी घटना के पीछे Pakistan है. पहलगाम आतंकी हमले के दो दिन के अंदर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मीटिंग हुई, जिसमें चीन एक स्थायी सदस्य है और Pakistan अस्थायी सदस्य. मीटिंग में पहलगाम आतंकी हमले का खंडन किया गया, लेकिन यह नहीं बताया कि इसके पीछे कौन है. हमले के पीछे Pakistan जिम्मेदार है, हम इसका सबूत नहीं पेश कर पा रहे हैं.”

एससीएच/एबीएम