नई दिल्ली, 7 नवंबर . कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर अफसोस जताया. उनके बयान पर गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर.पी. सिंह ने कहा है कि उनका बयान कांग्रेस की सोच को दर्शाता है.
आर.पी. सिंह ने से बातचीत में कहा, “मणिशंकर अय्यर एक घटिया सोच के आदमी हैं. डोनाल्ड ट्रंप एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव जीत कर आए हैं. विदेश नीति या विदेशी संबंधों पर उनका इस तरह से टिप्पणी करना यह दर्शाता है कि कांग्रेस की सोच क्या है और वह किस मानसिकता से ग्रस्त हैं.”
आर.पी. सिंह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 की बहाली को लेकर पारित किए गए प्रस्ताव पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में जो प्रस्ताव पास हुआ, वह संविधान के विरुद्ध है, लेकिन इसका जवाब तो कांग्रेस पार्टी को देना है. वह संविधान की एक खाली कॉपी लेकर घूमते हैं और हर जगह यह कहते हैं कि हम संविधान की बात करेंगे, संविधान की रक्षा करेंगे. देश की संसद ने संविधान में आर्टिकल 370 और 35ए में संशोधन किया और इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उस पर मुहर भी लगा दी. देश की दो संवैधानिक संस्थाओं ने एक कानून पास किया, उसको लेकर इस तरह की बात जम्मू-कश्मीर में हो रही है और कांग्रेस चुप है. इससे लगता है कि कांग्रेस अलगाववादियों के साथ है.”
भाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली हाई कोर्ट पर फैसले का जिक्र करते हुए कहा, “हाई कोर्ट ने अपने आदेश यह भी बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने यमुना में कुछ दिन पहले डुबकी लगाई थी. इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. अरविंद केजरीवाल ने आज से 10 साल पहले वादा किया था कि वह यमुना को बिल्कुल साफ कर देंगे, उसके अंदर रोजाना डुबकी लगाएंगे. मैं यही कहूंगा कि एक बार अरविंद केजरीवाल उसके अंदर डुबकी लगाकर देखें कि वहां क्या स्थिति है. वह सिर्फ बड़े-बड़े और झूठे वादे करते हैं, इसके अलावा उनको और कुछ आता नहीं है. इसका नतीजा यह है कि आज यमुना नदी गंदी पड़ी है और वहां कोई भी छठ पूजा के लिए नहीं जा सकता है.”
–
एफएम/एकेजे