मंगेश यादव के परिजनों ने की सपा प्रमुख अखिलेश से मुलाकात

लखनऊ, 13 सितंबर . समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मंगेश यादव के घरवालों से लखनऊ में मुलाकात की. अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवारजनों को भरोसा दिया कि उनके बेटे की पुलिस द्वारा हत्या किए जाने की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी.

इस मौके पर सपा प्रमुख ने कहा, “उत्तर प्रदेश में पुलिस का नया तरीका है, किसी को भी उठाओ, झूठी कहानी बनाओ और परिवार पर दबाव डालकर सच का ही एनकाउंटर कर दो.”

सपा की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि मंगेश के पिता, मां और बहन ने अखिलेश यादव को पुलिस द्वारा उत्पीड़न किए जाने की भी जानकारी दी. यादव ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया.

सपा की तरफ दी गई जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के गांव अगरौरा थाना बक्सा से आए मंगेश यादव के पिता राकेश यादव, मां शीला देवी और बहन प्रिंसी यादव ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. सुल्तानपुर के सर्राफ की दुकान पर 28 अगस्त 2024 को लूट हुई थी. 2 सितंबर 2024 की रात्रि 02ः00 बजे पुलिस मंगेश को घर से उठाकर ले गई. 3-4 सितंबर 2024 को दिन में पुलिस घर आई और कहा कि पूछताछ हो रही है. तुम्हारा लड़का छोड़ दिया जाएगा. 5 सितंबर 2024 को उसकी पुलिस अभिरक्षा में फर्जी एनकाउंटर में हत्या कर दी गई. पुलिस वालों ने कहा, जाओ सुल्तानपुर के पोस्टमार्टम हाउस में लाश ले आओ.

पीड़ित परिवारजनों ने बताया कि पुलिस ने जबरदस्ती दबाव डालकर वीडियो बनाया है जिसमें झूठ के सिवा कुछ नहीं है. जो वीडियो पुलिस प्रसारित कर रही है उसमें दबाव में उनसे मनमाफिक बयान दिलवाया गया है. पूरा गांव सच्चाई बता रहा है. मंगेश को जबरदस्ती अपराधी बताकर पुलिस एनकाउंटर कर वाहवाही लूट रही है.

सपा प्रमुख अखिलेश कहा कि भाजपा सरकार में एनकाउंटर आंकड़ा, गैरकानूनी हत्याओं की नाइंसाफी का भी आंकड़ा और साथ ही पीडीए के विरुद्ध अन्याय का आंकड़ा है.

ज्ञात हो कि, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बताया कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र में दिन में 12:45 पर भरत ज्वैलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती हुई थी. इसको लेकर पुलिस द्वारा अब तक जो भी कार्रवाई की गई है वह पूरी तरह निष्पक्ष है. इस पूरे घटनाक्रम को आपके सामने प्रस्तुत करने के लिए हमारी टीम एकत्र हुई है.

डीजीपी ने बताया कि घटना में कुल 12 आरोपी शामिल थे. इसमें विपिन सिंह गैंग लीडर था. विपिन, फुरकान और उसके तीन साथियों ने घटना को अंजाम देने के लिए 13 और 15 अगस्त को दुकान की रेकी की थी. इसके वीडियो के रूप में हमारे पास साक्ष्य भी उपलब्ध हैं. वीडियो में रेकी करते हुए विपिन और उसके साथियों को दिखाया गया है. वहीं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जौनपुर से चोरी की गई थी, जिसे मंगेश यादव ने चोरी किया था. इसमें उसके साथ कई और लोग भी शामिल थे. घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी दो समूह में घटनास्थल पर पहुंचे थे. घटना के बाद भागने के लिए बोलेरो का प्रयोग किया गया था.

विकेटी/एएस