अहमदाबाद विमान हादसे को नहीं भूल पा रहीं मंदिरा बेदी, काउंसलिंग है सहारा

Mumbai , 16 जून . अभिनेत्री और फिटनेस आइकन मंदिरा बेदी हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के दर्द को भुला नहीं पा रही हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और बताया कि इससे उबरने के लिए वह पेशेवर काउंसलर की मदद ले रही हैं.

मंदिरा बेदी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने Ahmedabad विमान हादसे के बाद से अपने दुख के बारे में खुलकर बात की.

उन्होंने बताया कि यह दुख उन्हें अंदर ही अंदर कचोट रहा है और इसका असर न केवल उनके काम बल्कि बच्चों के साथ बिताए समय को भी प्रभावित कर रहा है. जिंदगी के कई हिस्सों पर इसका असर पड़ रहा है.

वीडियो में मंदिरा कहती नजर आईं, “हादसे के बाद से मेरे दिल पर एक बोझ सा है. यह दुख चुपके से हर पल मेरे साथ रहता है. मैंने फैसला किया कि इसे अकेले नहीं झेलूंगी और एक काउंसलर से बात करूंगी. अगर आप भी उदास, चिंतित या असंतुलित महसूस कर रहे हैं, तो जान लें कि आप अकेले नहीं हैं. अपनी भावनाओं को स्वीकार करना और उस पर काम करना भी जरूरी है.”

शेयर किए गए वीडियो के साथ मंदिरा ने कैप्शन में लिखा, “कुछ बुरी यादें अपने आप खत्म नहीं होतीं. हमें उन्हें दूसरों के साथ शेयर करने की जरूरत पड़ती है. मैं यही कर रही हूं. अगर आप भी बोझ महसूस कर रहे हैं, तो इसे अपनाएं.”

बता दें कि 12 जून को Ahmedabad के मेघानी नगर क्षेत्र के पास एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 242 यात्रियों में से 241 की जान चली गई थी. इस त्रासदी ने पूरे देश और दुनिया को झकझोर दिया और कई लोगों पर गहरा भावनात्मक असर छोड़ा.

इस घटना की जांच की जा रही है. वहीं, बोइंग कंपनी के अधिकारियों ने भी Ahmedabad में घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी जानकारियां जुटाईं. माना जा रहा है कि यह हादसा किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ.

एमटी/एबीएम