आरसीबी की जीत का श्रेय मंधाना ने श्रेयंका-सोफी को दिया

नई दिल्ली, 18 मार्च . दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ डब्ल्यूपीएल 2024 फाइनल में शानदार शुरुआत की. शुरुआती साझेदारी में शैफाली वर्मा बेहद आक्रामक दिखीं, वहीं कप्तान मेग लैनिंग ने उनका पूरा साथ दिया. दिल्ली का स्कोर पहले 7 ओवर में 64/0 था, लेकिन यहां से सोफी मोलिनक्स और श्रेयंका पाटिल ने पूरी बाजी पलट दी.

खास तौर पर युवा भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने बैंगलोर की हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की. मगर, इसके बाद मैच ऐसा पलटा कf दिल्ली ने अपनी हार की स्क्रिप्ट खुद लिख ली.

बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनेक्स ने 8वें ओवर में दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया. सोफी ने एक ही ओवर में 3 विकेट लिए जिससे दिल्ली की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई. 8वें ओवर की चार गेंदों पर तीन विकेट ने डीसी को 64/0 से 65/3 पर पहुंचा दिया.

फिर, ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने भी डीसी की बल्लेबाजी को पटरी से उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4, सोफी मोलिनेक्स ने 3 और आशा शोभना ने 2 विकेट झटके.

सोफी को फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पिछले साल नीलामी में, अपने गेंदबाजी आक्रमण को नया रूप देने के मिशन पर आरसीबी ने सोफी को अपने साथ जोड़ा था, जिसने एसीएल की चोट के कारण दो साल तक बाहर रहने के बाद वापसी की. शुरुआत में उनके चयन को लेकर कई सवाल उठााए गए थे.

आरसीबी की कप्तान ने सोफी मोलिनेक्स और श्रेयंका पाटिल को इस जीत में अहम भूमिका निभाने का श्रेय दिया.

श्रेयंका ने 13 विकेट के साथ डब्ल्यूपीएल 2024 के अग्रणी विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में अपनी छोप छोड़ी है और उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार भी अपने नाम किया.

स्मृति मंधाना ने कहा, “श्रेयंका ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, हालांकि पहले तीन या चार मैच उसके लिए ज्यादा अच्छे नहीं रहे. श्रेयंका ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो जल्द ही भारतीय क्रिकेट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ेंगी. यह टूर्नामेंट इन खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच रहा है. उम्मीद है कि वह भारत के लिए भी ऐसा करना जारी रखेंगी.”

सोफी-श्रेयंका के दमदार प्रदर्शन के दम पर आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा किया.

एएमजे/