![]()
मैनचेस्टर, 26 जुलाई . India और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. India अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 137 रन पीछे है. केएल राहुल 87 और कप्तान शुभमन गिल 78 रन पर नाबाद हैं.
India की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. शून्य के स्कोर पर टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का विकेट खो दिया. ऐसा लगा कि India के हाथ से यह मैच चौथे दिन ही निकल जाएगा. लेकिन, केएल राहुल और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और बाद के 62.1 ओवर में इंग्लैंड को एक भी सफलता नहीं लेने दी.
केएल राहुल की शुरुआत धीमी थी, लेकिन क्रीज पर जमने के बाद वह गिल से आगे निकले. राहुल 210 गेंद पर 8 चौके की मदद से 87 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, गिल 167 गेंद पर 10 चौके की मदद से 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 174 रन की साझेदारी हुई है. India अभी इंग्लैंड से उसकी पहली पारी के आधार पर 137 रन पीछे है.
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रनों का पहाड़ खड़ा किया था और India पर 311 रनों की बढ़त हासिल की थी. जो रूट के 150 रन के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने भी शतक लगाया. स्टोक्स ने 141 रनों की पारी खेली.
क्रॉले ने 84, बेन डकेट ने 94, ओली पोप ने 71 और ब्रायडन कार्स ने 47 रन बनाए. India के लिए रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए.
वहीं, India ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे.
–
पीएके/एससीएच