टोक्यो में व्यक्ति ने बार में महिला कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या की

टोक्यो, 27 अक्टूबर . जापान की राजधानी टोक्यो के एक बार में काम करने वाली 18 वर्षीय युवती की रविवार को एक पुरुष ग्राहक ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्योदो न्यूज के हवाले से बताया कि पुलिस ने कहा है कि आरोपी ग्राहक की पहचान हिरोयुकी चिगिरा (49) के रूप में हुई है. आरोपी गुनमा प्रांत में रहता है. चिगिरा ने टोक्यो के शिम्बाशी जिले के व्यस्त इलाके में स्थित बार में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5:40 बजे महिला कर्मचारी युना तानिसावा की गर्दन पर चाकू से वार किया.

रिपोर्ट के अनुसार, बार के मैनेजर ने संदिग्ध को पकड़ लिया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. टोक्यो निवासी महिला कर्मचारी तानिसावा की अस्पताल में मौत की पुष्टि हुई है. पुलिस के अनुसार, अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू 10 सेमी का था.

बता दें कि जापान की राजधानी टोक्यो में अगस्त से ही डकैती के मामले बढ़ते जा रहे हैं. टोक्यो महानगरीय क्षेत्र में घरों को निशाना बनाकर डकैतियां की जा रही हैं. इस बीच, टोक्यो और उसके तीन पड़ोसी प्रांतों की पुलिस ने एक टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्योदो न्यूज के हवाले से बताया था कि नए सामने आए मामलों में कनागावा की राजधानी योकोहामा में एक संभावित डकैती का मामला भी शामिल है, इसमें 75 वर्षीय एक व्यक्ति अपने घर में मृत पाया गया था.

कानागावा प्रांतीय पुलिस ने कहा था कि 75 वर्षीय हिरोहारू गोटो को योकोहामा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे, उनके हाथ-पैर बंधे थे तथा मारपीट के निशान थे. उनके घर में तोड़फोड़ की गई थी तथा लगभग 200,000 येन की चोरी की गई थी.

एफजेड/