सोलन . हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)के सोलन जिले में नए साल का जश्न मनाकर मनाली से दिल्ली लौट रहे युवकों की कार खाई में गिर गई. इस हादसे में दिल्ली तीन टूरिस्ट की मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग घायल हैं. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि ये सभी टूरिस्ट नए साल का जश्न मनाकर मनाली से दिल्ली लौट रहे थे.
जानकारी के अनुसार, सोलन जिले के नालागढ़ स्वारघाट मार्ग पर झिड़ीवाला के पास एक कार खाई में गिर गई. कार में पांच लोग सवार थे. ये लोग नए साल का जश्न मनाकर मनाली से दिल्ली के लिए लौट रहे थे. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि चालक समेत दो लोग जख्मी हैं. दोनों घायलों को पीजीआई रेफर किया गया. फिलहाल, पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है.