देवास में हथौडे़ से हमला कर जान ली, पुलिस जांच में जुटी

देवास 13 अक्टूबर . मध्य प्रदेश के देवास जिले में रविवार को घर में घुसकर दो युवकों ने एक व्यक्ति पर हथौड़े से सिर पर हमला बोल दिया. इस हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और उसकी मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर रोड क्षेत्र में स्थित मैना श्री कॉलोनी में विश्वास केरकेट्टा के घर में रविवार की सुबह दो युवक आए और उन्होंने उस पर हथौड़े से हमला कर दिया. इस हमले में विश्वास की मौत हो गई है.

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित इस कॉलोनी का निवासी विश्वास एक निजी कंपनी में काम करता था. विश्वास के साथ जिस समय यह वारदात घटित हुई उस समय घर में पत्नी भी थी. पत्नी के अनुसार रविवार को दो युवक उसके घर में घुस आए. इसके बाद उन्होंने विश्वास पर हमला कर दिया. इस हमले में विश्वास गंभीर रूप से घायल हुआ और उसकी मौत हो गई. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वही पुरानी रंजिश, लेनदेन या चोरी सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

बताया गया है कि विश्वास पर पीछे की तरफ से सिर पर हथौड़े से हमला किया है, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. हथौड़े से एक से दो बार प्रहार किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर विश्वास पर यह हमला किस समय हुआ और हमला करने वाले कितने लोग थे. इस वारदात की वजह मूल रूप से क्या थी, इसकी भी जांच में पुलिस जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस पत्नी के अलावा आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर सकती है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.

एसएनपी/एएस