बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में संपत्ति विवाद में घायल व्‍यक्ति ने तोड़ा दम, दो गिरफ्तार

नई दिल्ली, 26 मार्च . बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर हमलावरों ने जिस व्यक्ति को गोली मारी थी, उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया.

घटना के दौरान मृतक की मां और बहन को भी गंभीर चोटेें आईं. पुलिस ने बताया कि उन्‍होंने इस हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान विवेक और उमेश देवी के रूप में हुई है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पहली नजर में यह मामला संपत्ति से संबंधित लगता है, क्योंकि हमले को अंजाम देने के आरोपी ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं.

पुलिस ने कहा कि सोमवार सुबह 8.42 बजे मंगोलपुरी पुलिस स्टेशन में रामलीला पार्क के पास एफ-ब्लॉक में गोलीबारी और झगड़े के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को एक व्यक्ति घायल अवस्‍था में मिला, जिसकी पहचान विनोद केे रूप में हुई. उसकी मां मालती और उसकी बहन भी गंभीर रूप से जख्‍मी हैं.

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) जिम्मी चिरम ने कहा, ”विनोद, उसकी मां और बहन को गोली लगी है. तीनों को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया.”

डीसीपी ने कहा, ”विनोद की घायल बहन का बयान दर्ज किया गया और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 147, 148, 149, 307, 323, 341 व 34 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25/27/54/59 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जांच के दौरान विवेक और उमेश देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई.

एमकेएस/एसजीके/