Thursday , 30 March 2023

शादी के बहाने लड़कियाें का सौदा करने वाला शख्स अरेस्ट

नई दिल्ली New Delhi . शादी के बहाने लड़कियाें का सौदा करने वाले एक शख्स को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया है. वह चार से पांच लाख कीमत में लड़की को बेच देता था. आरोपी की पहचान संजय उर्फ प्रकाश (35) के तौर पर हुई जो विजय नगर गाजियाबाद का रहने वाला है. आरोपी मानव तस्करी के तीन मामलों में वांछित था. इस पर पच्चीस हजार रुपए का भी इनाम घोषित था.

स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविन्द्र यादव ने बताया 2 मार्च 2017 को चौदह साल की किशोरी को न्यू लाहौर शास्त्री नगर में अपहरण हो गया था. इस बाबत गीता कॉलोनी थाने में किडनैपिंग का केस दर्ज किया गया. जांच के दौरान नीरज नाम के आरोपी को पकड़ा गया और लड़की बरामद की. आरोपी ने बताया उसने इस लड़की को खरीदने के एवज में अनूज और बबलू को रुपए दिए थे.

बाद में इस केस में अनूज उसकी पत्नी, बबलू व संजय को अरेस्ट किया गया. इसके बाद दो अन्य लड़कियों को अनूज के घर से रैसक्यू किया गया. यह गैंग लड़कियों का यौन शोषण भी करता था. उनसे न केवल गलत काम करवाता बल्कि जबरन शादी का भी दबाव डालता था. यह तथ्य सामने आने पर गीता कॉलोनी थाने में ही एक अन्य केस दर्ज किया गया. आरोपी संजय को इस केस में भी अरेस्ट कर लिया गया.

Check Also

फॉर्च्यूनर न मिलने पर नवविवाहिता की हत्या, पुलिस ने सास, ससुर और पति को किया गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर| ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए ससुराल वाले ने बहू की गला …