तरनतारन . पंजाब (Punjab) के तरनतारन जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी की तेजधार हथियार से वार करके हत्या (Murder) कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सराए अमानत पुलिस (Police) ने केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोपी के बेटे करनबीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सेना में भर्ती होने के लिए शेरे पंजाब (Punjab) कोचिंग सैंटर में ट्रैनिंग ले रहा है और उसका पिता मेजर सिंह उसकी माता के साथ अक्सर लड़ाई-झगड़ा करके मारता-पीटता था.
छोटे भाई योद्धबीर सिंह ने उसे फ़ोन करके बताया कि उसके पिता मेजर सिंह ने माता गुरप्रीत कौर (39) के माथे पर तीखी चीज मारी और उसकी छाती पर बेठकर गला घोट कर उसकी हत्या (Murder) कर दी और लाश कमरे में रख कर गांव आ गया, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस (Police) को शिकायत दी. सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. इस संबंध में हरप्रीत सिंह ने बताया कि बेटे बयानों के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.