Wednesday , 29 March 2023

रंजिश में गैस सिलेंडर मारकर की दोस्त की हत्या, फरार हुआ

सूरत . हजीरा पुलिस थाने ने हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार बगल में रहने वाले दोस्त ने ही रंजिश में अपने दोस्त पर गैस सिलिंडर से वार कर मौत के घाट उतार िदया. मकान मालिक 55 वर्षीय बालू पटेल ने पुलिस को बताया वह हजीरा फलिया जोगणी माता मंदिर क्षेत्र मंे रहता है. अपने मकान का एक रूम रामनाथ दिग को िदया था. 14 फरवरी से 16 फरवरी के बीच रामसुंदर गुरचरण यादव ने रामनाथ दिगू पासवान की गैस सिलिंडर मारकर हत्या कर दी. उसके सिर हाथ और कान पर गहरी चोट के निशान थे.

शिकायतकर्ता ने बताया कि 45 वर्षीय रामनाथ पासवान के बेटे मिथिलेश ने 16 फरवरी को फोन कर बोला उसके पिता रामनाथ 2 दिन से फोन नहीं उठा रहे हैं. जिसके बाद रामनाथ को देखने के लिए वो स्वयं उसके कमरे पर गया. खिड़की से कपड़ा हटाया और देखा कि कोई व्यक्ति सोया है. जिसके पैर दिख रहे थे और रूम से बहुत दुर्गंध आ रही थी.

शिकायतकर्ता ने अपने बेटे जयेश को फोन किया और आसपास के लोगों को इकट्ठा कर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया. रामसुंदर के घर का ताला तोड़कर अंदर देखा तो नजारा ही कुछ और था. रामनाथ की लाश पड़ी थी. उस पर चादर ढकी थी. बाजू मेंे ही एक गैस सिलिंडर पड़ा था. रामनाथ पासवान मूल बिहार का रहने वाला है. बगल के रूम में रामसुंदर रहता है. दोनों एक ही गांव के है.

Check Also

EPFO में ग्रेजुएट और 12वीं पास के लिए हजारों पदों पर भर्ती, 92 हजार से भी ज्यादा होगी सैलरी

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. जी हां कर्मचारी …