New Delhi, 13 जुलाई . BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने Sunday को कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. उन्होंने कोलकाता के जोका में प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान-कलकत्ता (आईआईएम-सी) के छात्रावास में युवती के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर प्रदेश की ममता सरकार पर जुबानी हमला किया.
इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली के शाहदरा में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखेरे जाने, जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाने और ‘उदयपुर फाइल्स’ पर लगी रोक के खिलाफ Prime Minister Narendra Modi के नाम कन्हैयालाल की पत्नी के पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
कोलकाता रेप केस को लेकर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने प्रदेश की Chief Minister ममता बनर्जी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बंगाल में लंबे समय से जिस प्रकार की शासन व्यवस्था चल रही है, वह अब कानून और व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह विफल होती दिख रही है.
समाचार एजेंसी से खास बातचीत में खंडेलवाल ने कहा कि बंगाल, विशेष रूप से कोलकाता में बार-बार महिलाओं के खिलाफ हो रही घटनाएं ममता सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती हैं. एक महिला Chief Minister के नेतृत्व में भी यदि महिलाओं के साथ इस प्रकार का व्यवहार हो रहा है, तो यह बेहद शर्मनाक है. ममता बनर्जी को चाहिए कि वे अपने बाकी राजनीतिक एजेंडे छोड़कर कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधारने पर ध्यान केंद्रित करें और दोषियों को कड़ी सजा दिलाएं.
दिल्ली के शाहदरा में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखेरे जाने की घटना को लेकर भी खंडेलवाल ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ यात्रा में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. कांवड़ यात्रा शिव भक्ति की शक्ति से जुड़ी होती है. यह श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है. जो लोग इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
खंडेलवाल ने जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाने की वकालत की. उन्होंने कहा कि जस्टिस वर्मा की हालिया गतिविधियां पूरी न्यायिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं. ऐसे में यह आवश्यक हो गया है कि उनके खिलाफ संसद में महाभियोग की प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि न्यायपालिका की निष्पक्षता और जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा सके.
वहीं, ‘उदयपुर फाइल्स’ पर रोक लगाए जाने के खिलाफ कन्हैयालाल की पत्नी द्वारा Prime Minister Narendra Modi को पत्र लिखे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए खंडेलवाल ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि Prime Minister और प्रशासन इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेंगे.
–
पीएसके