ममता बनर्जी के पाप का घड़ा भर चुका है, 2026 में उन्हें म‍िलेगा जवाब : अग्निमित्रा पॉल

कोलकाता, 11 फरवरी . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में घोषणा की थी कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) 2026 के विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ेगी और दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. उनके इस दावे पर पश्चिम बंगाल भाजपा की नेता, विधायक और राज्य महासचिव अग्निमित्रा पॉल ने कड़ा पलटवार किया.

अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि टीएमसी का अति आत्मविश्वास ही उसकी हार का कारण बनेगा. उन्होंने कहा, “ गोवा, त्रिपुरा, मेघालय के चुनाव में जो टीएमसी का जो हाल हुआ, वही हाल पश्चिम बंगाल में भी होगा. गोवा में महिलाओं को 5000 रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन वहां की महिलाओं ने उन्हें वोट नहीं दिया. बंगाल में भी यही होगा.” उन्होंने ममता बनर्जी पर वोट खरीदने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह महिलाओं को 1000 रुपये का ‘लक्ष्मी भंडार’ देकर वोट लेने की कोशिश कर रही हैं.

भाजपा नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कटाक्ष किया और कहा कि ममता बनर्जी को उतना ही आत्मविश्वास है, जितना कभी केजरीवाल को था, जब उन्होंने कहा था कि दिल्ली को मोदी जी कभी नहीं जीत पाएंगे. उन्होंने कहा, “अति आत्मविश्वास से अहंकार बनता है और जब यह टूटता है तो बुरी तरह चूर-चूर हो जाता है.”

उन्होंने टीएमसी सरकार पर भ्रष्टाचार और बंगाल की जनता पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता इसका जवाब 2026 में देगी. उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी और उनका शासन जनता को प्रताड़ित कर रहा है, लेकिन अब जनता जवाब देने के लिए तैयार है. पाप का घड़ा भर चुका है, अब जवाब देने की बारी है. 2026 में इसका हिसाब होगा.”

भाजपा नेता ने दावा किया कि बंगाल की जनता अब टीएमसी के झूठे वादों में नहीं फंसने वाली और 2026 के चुनाव में इसका असर साफ दिखाई देगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह अन्य राज्यों में टीएमसी की कोशिशें नाकाम रहीं, वैसा ही बंगाल में भी होने वाला है.

पीएसएम/