
बैरकपुर, 7 सितंबर . भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने Sunday को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी Government पर तीखा हमला बोला, जिसमें उन्होंने टीएमसी Government को हर मोर्चे पर विफल करार दिया.
भाजपा नेता ने दावा किया कि राज्य का खजाना खाली हो चुका है, जिसके कारण Governmentी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है.
से बातचीत के दौरान उन्होंने ममता बनर्जी की Government पर वेस्ट बंगाल स्टाफ भर्ती परीक्षा को लेकर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी और उनकी Government वास्तव में किसी को नौकरी देने के पक्ष में नहीं है, और एसएससी प्रक्रिया को उन्होंने नाटक करार दिया.
भाजपा नेता ने विशेष रूप से इस बात पर निशाना साधा कि Supreme court द्वारा भ्रष्ट और अयोग्य घोषित किए गए 156 शिक्षकों को, जिन्हें कोर्ट ने दोबारा परीक्षा में बैठने से मना किया था, फिर भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब Supreme court ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे दागी उम्मीदवार परीक्षा में नहीं बैठ सकते, तो उन्हें दोबारा अनुमति देने का क्या औचित्य है?
भाजपा नेता ने दावा किया कि यदि कोई इस परीक्षा के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर कर देता है, तो मामला अटक जाएगा और भर्ती प्रक्रिया रुक जाएगी, जिससे किसी को नौकरी नहीं मिलेगी और न ही सैलरी दी जाएगी. ममता बनर्जी असल में यही चाहती हैं.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य Government का खजाना खाली है, Government की आय जीरो हो चुकी है और Governmentी कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं हैं. इसके साथ ही, उन्होंने ममता बनर्जी की Government को बुआ और भतीजे की Government करार देते हुए कहा कि यह हर मोर्चे पर विफल रही है और किसी भी विभाग में Governmentी नौकरियों का सृजन नहीं हो रहा है. भाजपा नेता ने कहा कि ममता बनर्जी नहीं चाहती हैं कि प्रदेश में किसी को भी Governmentी विभाग में नौकरी दी जाए.
–
डीकेएम/एएस
