आसनसोल, 6 अप्रैल . पश्चिम बंगाल से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सीएम हिन्दुओं पर अत्याचार कर रही हैं. दावा किया कि प्रदेश में तुष्टिकरण की राजनीति होगी तो भाजपा इसका डट कर विरोध करेगी.
रविवार को रामनवमी के अवसर पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल को पारंपरिक तलवार और पगड़ी देकर सम्मानित किया गया.
न्यूज एजेंसी से उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि हम सनातनी हिन्दू और सनातन परिवार की बेटी हैं. हम बचपन से ही मां दुर्गा का पूजन करते आए हैं. हमारे हिन्दू देवी-देवताओं के हाथ में शस्त्र है. यह नई बात नहीं है. बंगाल में ममता बनर्जी हिन्दुओं पर अत्याचार कर रही हैं. तुष्टिकरण की राजनीति कर वह एक विशेष वर्ग के लिए काम कर रही हैं और उन्हें समर्थन दे रही हैं. यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है.
उन्होंने आगे कहा, “आज यहां के लोगों ने मेरे हाथ में तलवार दी है. हमने हाथ में तलवार ले प्रण लिया है कि अन्याय हिन्दू पर हो या फिर राष्ट्रवादी मुसलमानों पर, हम उनकी रक्षा के लिए खड़े रहेंगे. जहां भी तुष्टिकरण की राजनीति होगी, हम लोग प्रतिरोध करेंगे.”
इससे पहले भाजपा विधायक ने मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “पश्चिम बंगाल के सभी लोगों को हार्दिक और आनंदमय राम नवमी की शुभकामनाएं. इस शुभ अवसर पर, मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान रामचंद्र सभी पर अपना दिव्य आशीर्वाद बरसाएं और हर घर में शांति, समृद्धि और खुशहाली लाएं. भगवान राम ने जिन सत्य, साहस और धार्मिकता के मूल्यों का समर्थन किया, वे हम सभी को धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें. जय प्रभु रामचंद्र. भगवान राम की जय हो.”
भाजपा के स्थापना दिवस पर उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हमारी पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं. आज हम हर उस समर्पित व्यक्ति को श्रद्धांजलि देते हैं, जिसने वर्षों से हमारी पार्टी के विकास और मजबूती में अथक योगदान दिया है. यह महत्वपूर्ण दिन राष्ट्र की सेवा करने और विकसित भारत के सपने को जीवंत वास्तविकता में बदलने के हमारे अटूट संकल्प की याद दिलाता है.”
–
डीकेएम/केआर