बंगाल में हिंदुओं का हो रहा नरसंहार, मूकदर्शक बनकर बैठी हैं ममता बनर्जी : श्रीराज नायर

मुंबई, 17 अप्रैल . विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने बंगाल में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपनी कुर्सी बचाने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं.

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने से बातचीत में कहा, “ममता बनर्जी केवल अपनी कुर्सी बचाने और तुष्टिकरण करने के लिए ऐसा कर रही हैं, यह सभी को साफ दिखाई दे रहा है. हमने हमेशा देखा है कि टीएमसी वोटों के लिए हिंदुओं के नरसंहार पर चुप रहती है. वह मूकदर्शक बनी बैठी हुई है. बंगाल में हिंदुओं की निर्मम हत्या हो रही है, व्यवसायों को बर्बाद किया जा रहा है और बेटियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, जिसे लेकर पूरे देश में रोष है. नायर ने कहा क‍ि भले ही वह पिछले चुनाव में बच गईं हों, लेकिन बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में उन्‍हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. हिंदुओं ने भी ममता बनर्जी को वोट किया है, लेकिन उनके वोट की कोई कीमत नहीं है. बंगाल के हिंदुओं को जागना चाहिए और अपने जानमाल की सुरक्षा खुद करनी चाहिए.”

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर के बयान पर कहा, “भारत और भारतीय उपमहाद्वीप में हिंदू और मुसलमानों को अलग-अलग नहीं माना जा सकता, क्योंकि उनके पूर्वज एक ही हैं. अगर कोई दूसरा धर्म अपनाता है, तो इससे वह अरबी नहीं हो जाता है. भारत के पांच राज्यों से मिलकर पाकिस्तान बना है, उसमें अधिकतर मुसलमान कभी हिंदू या सिख थे, जो डर या प्रलोभन से धर्मांतरित हुए. जैसे इंडोनेशिया में लोग आज भी अपने पूर्वजों का सम्मान करते हैं और रामायण को मानते हैं, वैसे ही पाकिस्तान के लोगों को भी अपने मूल और पूर्वजों का आदर करना चाहिए. इससे सभी समस्याएं खत्म हो सकती हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान कोई विदेशी देश नहीं, बल्कि वह भारत का हिस्सा रहा है. 1947 से पहले सिंध, बलूचिस्तान, पंजाब, बंगाल भारत के ही राज्य थे. वहां पहले बड़ी संख्या में हिंदू रहते थे और आज भी कई प्राचीन हिंदू मंदिर वहां स्थित हैं. मुगलों और आक्रांताओं के डर से कई लोगों ने धर्मांतरण किया, परंतु वे सभी मूलतः हमारे अपने ही हैं. इसलिए पाकिस्तान को समझाने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि वह कोई पराया देश नहीं है बल्कि हमारी ही ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है.”

श्रीराज नायर ने रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में न्यायिक प्रक्रिया सर्वोपरि है. कसाब जैसे आतंकी को भी कानून के तहत सजा दी गई. रॉबर्ट वाड्रा के मामले में भी यही प्रक्रिया अपनाई जा रही है. अगर जांच में आय से अधिक संपत्ति या अवैध स्रोत पाए जाते हैं, तो कानून के तहत सजा तय होगी. बार-बार पूछताछ उसी प्रक्रिया का हिस्सा है. जब तक ठोस प्रमाण न मिलें, गिरफ्तारी उचित नहीं. कानून सबके लिए समान है और प्रक्रिया का पालन होना आवश्यक है.

एफएम/