ममता बनर्जी हिंदुओं के खिलाफ, पाकिस्तान-बांग्लादेश की समर्थक: जगन्नाथ सरकार

New Delhi, 26 नवंबर . पश्चिम बंगाल में चल रहे एसआईआर को लेकर आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है. इस बीच, BJP MP जगन्नाथ Government ने Chief Minister ममता बनर्जी पर तल्ख टिप्पणी की.

जगन्नाथ Government ने एसआईआर को कहा कि अगर यह प्रक्रिया ईमानदारी से लागू हुई, तो ममता बनर्जी की चुनावी राजनीति कमजोर पड़ जाएगी.

उन्होंने से कहा, “ममता बनर्जी डर गई हैं. पश्चिम बंगाल में बहुत सारे फर्जी वोटर हैं, जिनमें रोहिंग्या और बांग्लादेशी वोटर शामिल हैं. ममता बनर्जी इन्हीं का इस्तेमाल चुनाव जीतने में करती हैं. उन्हें समझ आ गया है कि यदि एसआईआर ठीक से हुआ तो उनकी हार तय है. इसलिए वह चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर सत्ता में बने रहने की साजिश कर रही हैं.”

जगन्नाथ Government ने सीएम ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा, “अगर ममता बनर्जी में हिम्मत है, तो मैदान में उतरकर दिखाएं. उनकी पार्टी दिन-ब-दिन छोटी होती जा रही है. पूरा विश्व जानता है कि वह हिंदुओं के खिलाफ हैं और Pakistan-बांग्लादेश का समर्थन करती हैं. वह कुछ भी कर लें, उनकी पार्टी की हार तय है.”

BJP MP ने आगे कहा, “ममता बनर्जी जिस तरह से काम कर रही हैं, वह कभी कानून को नहीं मानतीं. वह केंद्र की नहीं सुनतीं, वह चुनाव आयोग जो कहता है, उसे नहीं मानतीं. उनके एक एमएलए ने तो बिना किसी सबूत के पश्चिम बंगाल के गवर्नर के खिलाफ First Information Report भी दर्ज करा दी. ममता बनर्जी की पूरी पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए डराने-धमकाने और गलत कामों का इस्तेमाल कर रही है.”

BJP MP के इस बयान ने राज्य में मतदाता सूची को लेकर पहले से मौजूद बहस को और तेज कर दिया है. फिलहाल, ममता बनर्जी ने इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन Political गलियारों में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर बहस और तेज होगी.

वीकेयू/डीएससी