नई दिल्ली, 6 दिसंबर . शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष के हंगामे को भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने देश की तरक्की में बाधक बताया है. पश्चिम बंगाल के रानाघाट से सांसद सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हिंदुओं के लिए खतरनाक बताया.
भाजपा सांसद ने कहा, “वह हिन्दुओं के लिए सबसे खतरनाक हैं. बंगाली हिन्दुओं को खत्म करने के लिए वह अकेली ही काफी हैं. बांग्लादेश में जो रहा है वह यहां भी हो रहा है. इसमें ममता बनर्जी मदद कर रही हैं. वह जो मगमच्छ के आंसू बहा रही हैं यह उनकी नई नौटंकी है. ममता बनर्जी को बयान देने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि जो बयान दे रही हैं वो ठीक नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे लेकर कोई कदम उठा सकते हैं.”
ममता बनर्जी द्वारा संरक्षण देने वाले बयान पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने गुरुवार को से कहा था कि ममता बनर्जी ने सीएए को रोक कर रखा है, उसको लागू नहीं करने दिया. अब वो कह रही हैं कि नए लोग वहां आ जाएं. अभी उनसे पश्चिम बंगाल के लोग नहीं संभल रहे हैं. उनको पहले अपना स्टैंड साफ करना चाहिए. उनको पता है कि पश्चिम बंगाल के ज्यादातर हिंदू उनको छोड़कर भाजपा को वोट देते हैं. इसलिए उनको लुभाने के लिए वो ऐसा कह रही हैं. लोगों को उनसे बच कर रहना चाहिए.
हाल ही में सीएम ममता बनर्जी ने एक बयान दिया था. उन्होंने कहा, “अगर बांग्लादेश में ये सब चलता रहा तो हम हमारे लोगों को वापस लेने के लिए राजी हैं. हम आधी रोटी खाकर रहेंगे, लेकिन खाने पीने की कोई कमी नहीं होगी.”
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा के चुनाव हैं. चुनाव में महज 18 महीने का वक्त बाकी रह गया है. बंगाल में भाजपा और टीएमसी में मुकाबला है.
–
डीकेएम/केआर