कोलकाता, 19 मई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और विधायक अग्निमित्रा पॉल ने विदेश जाने वाले सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल से सांसद यूसुफ पठान का नाम वापस लेने की निंदा करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “पिछली बार की तरह इस बार भी सीएम ममता बनर्जी राजनीति से ऊपर नहीं उठ पाई. देश में कई गैर-भाजपाई दल हैं, जो अपने प्रतिनिधियों को इस महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल में भेज रहे हैं. यह गर्व का विषय है. कांग्रेस के शशि थरूर जैसे नेता भी इस मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्हें भी शायद मना किया गया होगा, लेकिन उन्होंने देशहित को प्राथमिकता दी. यह प्रतिनिधिमंडल देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है, न कि किसी पार्टी विशेष का. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की आतंकवाद के खिलाफ मजबूत नीति को वैश्विक मंच पर रखने के लिए यह मिशन महत्वपूर्ण है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस का यह कदम उनकी प्राथमिकताओं को उजागर करता है.”
अग्निमित्रा पॉल ने तृणमूल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “यह स्पष्ट है कि तृणमूल कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ नहीं, बल्कि उसके साथ खड़ी है. पाकिस्तान के कृत्यों का समर्थन करते हुए उन्होंने अपने प्रतिनिधि को इस मिशन से रोक दिया. यह देश के हितों के साथ विश्वासघात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति और आतंकवाद के खिलाफ कठोर रुख की हमें सराहना करनी चाहिए.”
गृह मंत्रालय द्वारा बांग्लादेश और म्यांमार से अवैध रूप से भारत में रह रहे लोगों की पहचान के लिए राज्यों को दिए गए निर्देशों पर पॉल ने कहा, “यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था. पश्चिम बंगाल में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों को ममता बनर्जी की सरकार ने न केवल शरण दी, बल्कि उन्हें राशन कार्ड और वोटर आईडी जैसे दस्तावेज भी उपलब्ध कराए. यह हमारे नागरिकों के अधिकारों का हनन है. हमने पहलगाम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जो देखा है, उसके बारे में हमें सतर्क होना चाहिए और गृह मंत्रालय ने जो कदम लिया है, उसका मैं अभिवादन करती हूं.”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर पॉल ने भारतीय सेना की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “यह देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. ममता बनर्जी की सरकार ने सेना पर सवाल उठाए, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दिखाया कि हमारी सेना कितनी सक्षम और समर्पित है. इस युद्ध में हमारे सैनिकों ने देश की रक्षा की और विश्व में भारत का परचम लहराया. देशहित से ऊपर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आज वैश्विक पहचान बना रहा है.”
वहीं, भाजपा नेता भारती घोष ने कहा कि यह कोई सियासी बात नहीं है, यह राष्ट्रहित से जुड़ा मुद्दा है. देश का संदेश साफ है कि हम आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे और अब इसका सफाया होकर रहेगा. हमारे लिए देश पहले है और हमारी सरकार का हर कदम देशहित में होता है. हमें अपनी सेना पर गर्व है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए देश का मान बढ़ाया है.
–
एकेएस/एकेजे