कोलकाता, 18 अगस्त . पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो रेलवे परियोजना का उद्घाटन करेंगे. इस समारोह में Chief Minister ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी. इस पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का निर्णय है, पार्टी का नहीं.
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी जानकारी के अनुसार, इसके तीन कारण हैं. पहला यह कि इन रेलवे प्रोजेक्ट्स की योजना और वित्तपोषण तब किया गया था, जब ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं. अब, चुनाव से ठीक पहले, भाजपा नेता उद्घाटन समारोह में अपने नाम लिखवाकर इसे दिखावा बना रहे हैं. ममता बनर्जी ने अपने संवैधानिक पद का सम्मान करने के लिए पहले भी इसमें भाग लिया था. लेकिन, भाजपा कार्यकर्ताओं को मूल योजना, कौन से नारे इस्तेमाल किए जाने चाहिए या कार्यक्रम कैसे आयोजित किया जाना चाहिए, इसकी जानकारी नहीं है.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 22 अगस्त को कोलकाता और आसपास के इलाकों में तीन नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी मेट्रो में सफर भी करेंगे.
पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद समिक भट्टाचार्य ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले कोलकाता एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे और वहां पर मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे.
बता दें कि इससे पहले मार्च 2024 में पीएम मोदी ने देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया था और हुगली नदी के नीचे से गुजरने वाली मेट्रो में सफर भी किया था.
इस बार प्रधानमंत्री ऑरेंज लाइन (न्यू गरिया से एयरपोर्ट) और ग्रीन लाइन (सेक्टर फाइव से हावड़ा मैदान) पर विस्तारित सेवाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी ने इससे पहले न्यू गरिया से रुबी (हेमंत मुखर्जी स्टेशन) तक ऑरेंज लाइन की सेवा शुरू की थी. अब प्रधानमंत्री मोदी रुबी से बेलियाघाटा तक की सेवा की शुरुआत करेंगे. इससे ईएम बाईपास पर न्यू गरिया से बेलियाघाटा तक मेट्रो सेवा उपलब्ध हो जाएगी.
–
एएसएच/एबीएम