![]()
New Delhi, 22 नवंबर . बिहार में एसआईआर की सफलता के बाद चुनाव आयोग ने देश के 12 राज्यों में यह प्रक्रिया शुरू की है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल में भी एसआईआर चल रहा है. इसका विरोधी दल कर रहे हैं. इसी को लेकर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ममता Government की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार करते हुए इस प्रक्रिया से घबरा गई हैं.
भाजपा ने Chief Minister ममता बनर्जी और टीएमसी पर घुसपैठ को संरक्षण देने, फर्जी वोटों पर आधारित राजनीति करने और संवैधानिक प्रक्रियाओं का विरोध करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 12 राज्यों में एसआईआर प्रक्रिया चल रही है और यह पूरी तरह संवैधानिक व्यवस्था के तहत हो रहा है.
उन्होंने कहा कि कुछ प्रदेशों में, विशेषकर पश्चिम बंगाल में, ममता बनर्जी तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार करते हुए इस प्रक्रिया से घबरा गई हैं. एसआईआर के तहत यह सुनिश्चित होगा कि भारतीय नागरिक ही वोट कर सकें. इससे आखिर चिंता किस बात की है?
भाटिया ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी को नकार चुकी है और अगले चुनावों में राज्य में भाजपा Government बनने जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि ममता बनर्जी की राजनीति सांप्रदायिकता और घुसपैठियों के वोट पर आधारित है. टीएमसी Government ने केवल फर्जी वोटों के लिए घुसपैठियों को अवैध दस्तावेज उपलब्ध कराए और उन्हें बढ़ावा दिया.”
भाजपा नेता ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi की Government का स्पष्ट संकल्प है कि देश में Governmentें भारतीय नागरिक चुनेंगे, कोई घुसपैठिया नहीं.
वहीं, भाजपा नेता संजय उपाध्याय ने भी टीएमसी और विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि टीएमसी और इंडिया गठबंधन के पास अब कोई असरदार Political मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे तुष्टिकरण की राजनीति पर निर्भर हो गए हैं. एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद बॉर्डर इलाकों में हलचल बढ़ी है, जिससे टीएमसी की हालत कमजोर हुई है.
उन्होंने हुमायूं कबीर के ‘बाबरी मस्जिद’ वाले बयान को चुनावी रणनीति करार देते हुए कहा कि ममता बनर्जी फिर से धार्मिक ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही हैं. चुनाव जीतने के लिए बाबरी मुद्दा उठाना बेहद निंदनीय है. मैं पश्चिम बंगाल Government और ममता बनर्जी के इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं.
–
एएसएच/डीएससी