चेन्नई, 23 अक्टूबर . मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी की आने वाली फिल्म ‘कलमकवल’ का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था. इस फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है.
फिल्म के निर्माताओं ने Thursday को एक social media पोस्ट के जरिए बताया कि यह फिल्म इस साल 27 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी. इस फिल्म को जितिन के. जोस डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें सुपरस्टार ममूटी और विनायकन की जोड़ी दिखाई देगी.
अपनी एक्स टाइमलाइन पर Actor ममूटी ने लिखा, “कलमकवल 27 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है.”
सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पहले ही यूए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज के लिए मंजूरी दे दी है. निर्माताओं ने जब इसका टीजर जारी किया था, तभी से ही ममूटी के फैंस इस फिल्म का इंतजार करने लगे थे. फिल्म का टीजर दरवाजे पर हुई एक दस्तक से शुरू होता है. एक तमिल व्यक्ति दरवाजा खोलता है और पूछता है, “आप कौन हैं?” इसके बाद एक सीन में एक Police अधिकारी एक शख्स से पूछता है, “क्या आप वही हैं जो नाथ हैं?”
इसके बाद दोनों मुख्य कलाकार, विनायकन और ममूटी, के कई दृश्य दिखाई देते हैं, जहां विनायकन को एक Police अधिकारी और ममूटी को गंभीर स्वभाव के व्यक्ति के रूप में देखा जाता है.
फिल्म ‘कलमकवल’ को ममूटी के प्रोडक्शन हाउस ममूटी कंपनी बना रही है. इसी ने ही फिल्म का टाइटल और पहला पोस्टर अपने social media अकाउंट पर शेयर किया था. इसके दो पोस्टर अभी तक जारी हो चुके हैं.
‘कलमकवल’ की शूटिंग पिछले साल नवंबर में पूरी हुई थी. यह लंबे अरसे से रिलीज का इंतजार कर रही थी. इसकी कहानी और पटकथा जितिन के. जोस और जिष्णु श्रीकुमार ने लिखी है. इसकी एडिटिंग प्रवीण प्रभाकर ने की है. फिल्म का छायांकन फैसल अली ने किया है.
इसका संगीत युवा संगीतकार मुजीब मजीद ने तैयार किया है. फिल्म के स्टंट सीन संतोष ने कोरियोग्राफ किए हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में ममूटी को ऐसे रोल में देखा जाएगा, जिसमें दर्शकों ने उन्हें पहले कभी नहीं देखा होगा. कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म में उनका किरदार एक खलनायक का होगा.
–
जेपी/एबीएम