ममता बनर्जी का सख्त निर्देश, किसी भी अवैध घुसपैठिए के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए : सुकांता मजूमदार

कोलकाता, 2 नवंबर . केंद्रीय राज्य मंत्री एवं BJP MP सुकांता मजूमदार ने Sunday को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शासित पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगाया.

सुकांता मजूमदार ने Sunday को social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंसीहारी Police स्टेशन में दो बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ राज्य Police की उदासीनता पर सवाल उठाए. मजूमदार ने पोस्ट में लिखा, “दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंसीहारी Police स्टेशन में दो बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बार-बार लिखित शिकायत दर्ज होने के बावजूद, राज्य Police कोई कार्रवाई नहीं कर रही है! शिकायतकर्ता ने पर्याप्त दस्तावेजी सबूत (बांग्लादेशी आरोपियों के फोटो वाले पहचान पत्र) पेश किए हैं, फिर भी Police पूरी तरह से उदासीन बनी हुई है.”

BJP MP ने उचित कार्रवाई नहीं करने के पीछे Chief Minister ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने लिखा, “वजह सिर्फ एक है, नाकाम Chief Minister ममता बनर्जी का सख्त निर्देश कि किसी भी अवैध घुसपैठिए के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए. देश के सच्चे नागरिकों की सुरक्षा, देश की आंतरिक सुरक्षा-सब कुछ धुएं में उड़ जाता है, लेकिन ममता बनर्जी को बस अवैध घुसपैठियों के वोट चाहिए! क्योंकि ये ममता बनर्जी का पसंदीदा वोट बैंक हैं.”

मजूमदार, जो बालुरघाट Lok Sabha क्षेत्र से सांसद हैं और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के रूप में भी कार्यरत हैं, ने इस मुद्दे को सीधे ममता बनर्जी के ‘सांप्रदायिक तुष्टिकरण’ से जोड़ा. मजूमदार का यह बयान बंगाल-बांग्लादेश सीमा पर बढ़ती घुसपैठ की घटनाओं के बीच आया है, जो राज्य की आंतरिक सुरक्षा को चुनौती दे रहा है.

भाजपा यह आरोप लंबे समय से लगा रही है, जहां वे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) Government पर अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने का इल्जाम लगाती रही है. वहीं दूसरी तरफ टीएमसी नेताओं का कहना है कि बांग्लादेशी घुसपैठ केंद्र की नाकामी का नतीजा है, क्योंकि बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तैनाती है, जो केंद्र के अधीन है.

एससीएच