नई दिल्ली, 15 फरवरी . भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं और आरएसएस पर ममता बनर्जी के बयान को शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना बताते हुए इसकी भर्त्सना की है. भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए प्रसाद ने कहा कि संदेशखाली पर ममता बनर्जी ने विधानसभा में एक बात कही है, जो कि बहुत ही शर्मनाक है.
उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी ने कहा कि जो महिलाएं अपने चेहरे को हाफ कवर करके अपने खिलाफ यौन शोषण की बात कह रही थीं, उसे उन्होंने कहा है कि ये महिलाएं अपना मुंह खोल करके क्यों नहीं बोलती और वे (ममता बनर्जी) उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगी, उन्होंने कहा कि संदेशखाली इज ए बर्नर ऑफ आरएसएस.
भाजपा नेता ने सवाल पूछा कि आखिर उनका यह कहने का मतलब क्या है ? टीएमसी के गुंडे महिलाओं का यौन शोषण करते हैं, महिलाएं स्वयं बोल रही हैं, राज्यपाल से भी मुलाकात की है और ममता बनर्जी इसे आरएसएस का बर्नर बता रही हैं, उन्हें शर्म करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि वे भाजपा की ओर से ममता बनर्जी के इस शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना बयान की भर्त्सना करते हैं.
प्रसाद ने पार्टी के आधिकारिक मंच से नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए किए गए कामकाज और उपलब्धियों को भी देश की जनता के सामने रखते हुए कहा कि हमारे मंत्री किसानों के साथ बातचीत कर रहे हैं. यह बहुत ही संवेदनशील विषय है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के कई बयान बहुत ही गैर जिम्मेदाराना हैं. विपक्षी गठबंधन को लेकर प्रसाद ने कहा कि यह इंडी गठबंधन तो बिखर रहा है, अब फारूक अब्दुल्ला भी अलग हो गए. राहुल गांधी अपने गठबंधन को तो जोड़ नहीं पाए, देश क्या जोड़ेंगे.
–
एसिटीपी/एबीएम