ममता बनर्जी को सीएम पद से देना चाहिए इस्तीफा : अमित मालवीय

कोलकाता, 8 सितंबर . तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार के इस्तीफे पर भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग की.

अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने टीएमसी के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार में पनप रहे भ्रष्टाचार और आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या मामले को ठीक से नहीं संभाल पाने का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है.”

उन्होंने आगे कहा, “ममता बनर्जी को सबक लेने और अपना पद छोड़ने का समय आ गया है. उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त के साथ मिलकर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या से संबंधित सभी सबूतों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. मैं दोहराता हूं कि जब तक ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक इस मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच संभव नहीं है.”

अमित मालवीय ने कहा कि अपराध के 72 घंटे बाद के मुख्यमंत्री और कोलकाता सीपी के कॉल रिकॉर्ड सार्वजनिक किया जाना चाहिए. उनकी बातचीत की जांच की होनी चाहिए, सच्चाई सामने लाने के लिए ममता बनर्जी और विनीत गोयल का पॉलीग्राफ टेस्ट भी होना चाहिए.

जवाहर सरकार ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजा. उन्होंने कहा, “आपने मुझे राज्यसभा में पश्चिम बंगाल से सांसद के रूप में चुनकर सम्मानित किया है. हमारे राज्य की विभिन्न समस्याओं को केंद्र सरकार के ध्यान में लाने का अवसर देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. लेकिन, काफी सोच-विचार के बाद मैंने सांसद पद से इस्तीफा देने और खुद को राजनीति से पूरी तरह अलग करने का फैसला किया है.”

ज्ञात हो कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में जूनियर डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह बरामद किया गया था. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने जांच शुरू की और संजय रॉय को गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया.

एफएम/एफजेड