ममता बनर्जी कर रही हैं समुदायों को बांटने वाली राजनीति : अधीर रंजन चौधरी

New Delhi, 22 नवंबर . तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक हुमायूं कबीर के मुर्शिदाबाद में ‘6 दिसंबर की बाबरी मस्जिद’ बनाने के ऐलान के बाद से सियासत तेज हो गई है. इस बयान पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने Chief Minister ममता बनर्जी और टीएमसी पर तीखे हमले किए हैं.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने से बातचीत में कहा कि बंगाल में वह सब हो रहा है जो कभी हुआ ही नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि Chief Minister ममता बनर्जी धर्म की राजनीति कर रही हैं और हाल के समय में उनके कई फैसले इसी दिशा की ओर संकेत करते हैं. समुदायों को बांटने वाली राजनीति से बचना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कभी सीएम ममता बनर्जी पुरी से मंदिर हटाती हैं, कभी हिंदू वोटों को साधने के लिए नॉर्थ बंगाल में महाकाल मंदिर बनाती हैं और अब टीएमसी नेता बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा कर रहे हैं.

अधीर रंजन ने कहा कि मंदिर या मस्जिद निर्माण से उन्हें या समाज को कोई आपत्ति नहीं, लेकिन “समुदायों को बांटने वाली राजनीति बेहद खतरनाक है और इस पर सभी को नजर रखनी चाहिए.”

टीएमसी नेता हुमायूं कबीर के बयान पर भाजपा ने भी Chief Minister ममता बनर्जी को कटघरे में खड़ा किया है.

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर पर पताका फहराई जा रही है और यह India के लिए गौरव की बात है. वहीं, बंगाल में टीएमसी नेता बाबरी मस्जिद के निर्माण की बात कर रहे हैं, और यह सब ममता बनर्जी के संकेत पर हो रहा है.

गौरव भाटिया ने कहा कि “ममता बनर्जी का संविधान पर विश्वास नहीं है. वह एनआरसी के समय गृहयुद्ध की धमकी देती थीं. उनके मंत्री फिरहाद हकीम भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाते हैं कि अगर बंगाल में आए तो टांग तोड़ देंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि Chief Minister ममता बनर्जी का दोहरा रवैया अब सबके सामने है.

भाटिया ने तंज कसते हुए कहा कि एक व्यक्ति ने सिर्फ ‘जय श्री राम’ कहा तो ममता बनर्जी गाड़ी से उतरकर उसे धमकाने लगीं. लेकिन घुसपैठियों को लेकर वह कहती हैं कि ये दूध देने वाली गाय हैं, इनकी दुलत्ती भी सह लूंगी.”

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की जनता अब ममता बनर्जी के खिलाफ खड़ी हो चुकी है और “उनकी उलटी गिनती शुरू हो गई है.

एएसएच/डीएससी