ममता बनर्जी ने हमेशा देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डाला : तरुण चुघ

नई दिल्ली, 22 जुलाई . टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के बांग्लादेशी शरणार्थियों को बंगाल में शरण देने वाले बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने ममता बनर्जी पर देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.

तरुण चुघ ने से बातचीत में कहा, “ममता बनर्जी अवैध घुसपैठियों को बसाने के लिए जुटी हुई हैं. रोहिंग्या, देश और बंगाल का संतुलन बिगाड़ रहे हैं. केंद्र सरकार सीएए के तहत देश में हिंदू, जैन और बौद्ध धर्म के लोगों को नागरिकता दे रही है. लेकिन, ममता बनर्जी उन्हें नागरिकता देने का विरोध कर रही हैं. यह रवैया उनके दोहरे मापदंड को दिखाता है. उन्होंने हमेशा देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डालने का काम किया है.”

भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस की गतिविधियों में शामिल होने पर लगे प्रतिबंध को खत्म किए जाने के निर्णय का स्वागत किया. उन्होंने कहा, “दशकों पहले आरएसएस पर प्रतिबंध लगाना असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक कदम था. लेकिन, अब सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है. सालों से संघ राष्ट्र निर्माण के काम में लगा हुआ है.”

उन्होंने आगे कहा कि संघ, राष्ट्र को सर्वप्रिय मानने वाला सामाजिक संगठन है. कई बार देश के न्यायालयों द्वारा भी संघ के कार्यों की सराहना की गई है. देश में कुछ लोग ऐसे हैं, जो संघ को सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. संघ को किसी भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

उन्होंने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहल बजट पर भी बात की. उन्होंने कहा, “पूरे देश को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का 11वां बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. ये बजट गरीबों, महिलाओं और किसानों के जीवन में परिवर्तन लाएगा. पिछले 10 बजटों में देश के 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है. इस बार भी बजट भारत की जनता के लिए फायदेमंद साबित होगा.”

एफएम/