बेलगावी, 21 जनवरी . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कर्नाटक के बेलगावी में सुवर्ण विधान सौध के परिसर में महात्मा गांधी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर, विधान परिषद के सभापति बसवराज होरट्टी, राष्ट्रीय संगठन सचिव केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और अन्य नेता मौजूद रहे.
यह कार्यक्रम उस ऐतिहासिक अवसर की शताब्दी का प्रतीक है, जब महात्मा गांधी ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का पद संभाला था और ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम शुरू किया था.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में कर्नाटक सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय राज्य के लिए सम्मान लाता है. उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी ने देश को स्वतंत्रता दिलाई. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और बाबासाहेब बीआर अंबेडकर के कार्यकाल के दौरान संविधान अस्तित्व में आया.”
उन्होंने कहा, “संविधान की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है. संविधान के बिना देश में अराजकता फैल जाएगी.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हाल ही में कई नेता महात्मा गांधी की प्रशंसा कर रहे हैं. उनका योगदान, बलिदान और काम सराहनीय है. 1924 में महात्मा गांधी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. यह पहली और आखिरी बार था जब उन्होंने इस पद को संभाला था. कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्होंने फिर कभी इस पद को स्वीकार नहीं किया.”
खड़गे ने आगे कहा कि “महात्मा गांधी ने छुआछूत के खिलाफ और देश के निर्माण के लिए नारे दिए थे. बेलगावी ने देश में सम्मान का स्थान अर्जित किया है क्योंकि यहीं पर गांधी जी ने एआईसीसी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था. यह शहर राष्ट्रीय गौरव का स्रोत है. मैं प्रतिमा के अनावरण का अवसर पाकर आभारी हूं..”
उन्होंने यह भी घोषणा की कि मैं अपने गृहनगर कलबुर्गी में भी ऐसी ही एक प्रतिमा स्थापित करने की योजना बना रहा हूं.
कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष यूटी खादर ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा, “यह अवसर उन अनगिनत वीरों को याद करने का है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. यह लोगों को सामाजिक न्याय, जो हमारे संविधान और मानवता की आधारशिला है, की याद दिलाने का भी एक दुर्लभ अवसर है. यह दिन हमें एक सामंजस्यपूर्ण और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए प्रेरित करता है.”
उन्होंने कहा, “गांधीजी के सिद्धांतों और विचारधाराओं को दरकिनार करके एक मजबूत भारत का निर्माण असंभव है. हमारी यात्रा के इस चरण में, केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ सभी नागरिकों को संविधान का पालन करके अपनी देशभक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “गांधी की विचारधाराओं को आत्मसात करना ही देशभक्ति का सबसे सच्चा रूप है. समाज में सबसे हाशिए पर पड़े लोगों को प्यार से गले लगाना उनका आदर्श था. हम नफरत से अपने बच्चों को भी नहीं जीत सकते. प्यार से हम दुनिया को जीत सकते हैं, यही महात्मा गांधी का संदेश है.”
यूटी खादर ने रामायण का हवाला देते हुए कहा, “हमें भगवान राम जैसा बेटा चाहिए, जो सत्ता का त्याग कर दे; सीता जैसी पत्नी चाहिए, जो अपने पति के साथ खड़ी हो; लक्ष्मण जैसा भाई, जो मुश्किल समय में अपने भाई का साथ दे; और भरत जैसे लोग, जो अपने भाई की वापसी का इंतजार करें. यह महात्मा गांधी का राम राज्य का सपना था.”
यूटी खादर ने प्रियंका गांधी वाड्रा को संबोधित करते हुए कहा, “कर्नाटक के लोगों की ओर से मैं इस कार्यक्रम में आपका तहे दिल से स्वागत करता हूं. आप नारी शक्ति का प्रतीक हैं, न केवल कर्नाटक या भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए. हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.”
–
एफजेड/