New Delhi , 1 जुलाई . उत्तर प्रदेश के पूर्व Chief Minister और Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव Tuesday को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक तरफ जहां सपा अध्यक्ष के जन्मदिन के मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता कई आयोजन कर रहे है, तो वहीं दूसरी ओर उन्हें social media पर बधाई देने वाला तांता लगा हुआ है. अखिलेश यादव के जन्मदिन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी बधाई दी हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सपा प्रमुख को बधाई देते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”पीडीए की बुलंद आवाज अखिलेश यादव भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई. आप स्वस्थ रहें, खुश रहें, हम इस न्याय और बराबरी की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ हैं.”
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने एक्स पोस्ट में लिखा, ”उत्तर प्रदेश के पूर्व Chief Minister एवं Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.”
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी सपा सांसद अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व Chief Minister अखिलेश यादव को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.”
इससे पहले उत्तर प्रदेश Chief Minister योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी अखिलेश यादव को social media पर जन्मदिन की बधाई दी.
1 जुलाई 1973 को इटावा जिले के सैफई गांव में जन्मे अखिलेश यादव वर्तमान में Lok Sabha में कन्नौज का प्रतिनिधित्व करते हैं. अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के अब तक के सबसे युवा Chief Minister रह चुके हैं. सीएम बनने से पहले वह लगातार तीन बार Lok Sabha सांसद रह चुके थे. साल 2012 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने Samajwadi Party का नेतृत्व किया और पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिलाया. 15 मार्च 2012 को उन्होंने उत्तर प्रदेश के Chief Minister पद की शपथ ली थी.
अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के Chief Minister और देश के रक्षा मंत्री भी रहे.
–
एसके/एएस