ओडिशा में प्राकृतिक संसाधनों की हो रही लूट, आदिवासियों का छिना जा रहा हक: मल्लिकार्जुन खड़गे

भुवनेश्वर, 11 जुलाई . Odisha की राजधानी भुवनेश्वर के बारामुंडा मैदान में ‘संविधान बचाओ’ जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने Odisha के दिग्गज नेताओं उत्कलमणि गोपबंधु दास, बैरिस्टर मधुसूदन दास और राज्य के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेस शासनकाल के दौरान Odisha में हुए विकास का जिक्र करते हुए खड़गे ने तमाम कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि पारादीप बंदरगाह, राउरकेला इस्पात संयंत्र, हीराकुंड बांध, नाल्को, एनटीपीसी, चिल्का नौसेना अकादमी, मंचेश्वर में रेल कोच फैक्टरी, कोरापुट में एचएएल और आयुध फैक्टरी, यह सभी कांग्रेस शासन के दौरान स्थापित किए गए थे.

उन्होंने आगे कहा कि एम्स भुवनेश्वर, एनआईएसईआर, और इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स जैसे प्रमुख शैक्षणिक और शोध संस्थान भी कांग्रेस Governmentों द्वारा स्थापित किए गए थे. हमने केबीके जिलों कालाहांडी, बोलनगीर, और कोरापुट के लिए भी परिवर्तनकारी परियोजनाओं की योजना बनाई.

Prime Minister Narendra Modi पर सीधा निशाना साधते हुए खड़गे ने भाजपा नीत केंद्र Government पर Odisha की संपत्ति कॉरपोरेट को सौंपने का आरोप लगाया.

उन्होंने सवाल उठाया कि प्राकृतिक संसाधनों के मामले में सबसे समृद्ध राज्यों में से एक होने के बावजूद Odisha में आदिवासी आबादी में अत्यधिक गरीबी क्यों देखी जा रही है. मार्च 2000 के बाद से कांग्रेस यहां सत्ता में नहीं रही है, फिर भी यहां पर आदिवासी समुदाय अभी भी सबसे खराब स्थिति में रह रहे हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी Government पर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने और उन्हें भाजपा के इशारों पर चलाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “ये सभी संस्थाएं संविधान के अनुसार नहीं, बल्कि मोदी-शाह के इशारों पर चलती हैं. सभी संवैधानिक संस्थाओं पर इन लोगों का कब्जा है. ये सभी संस्थाएं India के संविधान से नहीं, भाजपा के इशारों पर चलती हैं. जो मोदी-शाह कहते हैं, वो ये संस्थाएं और एजेंसियां करती हैं.”

खड़गे ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि Odisha के लिए भाजपा का योगदान शून्य है. हमें इन लोगों को मिलकर सबक सिखाना है. जिस फॉरेस्ट एक्ट को कांग्रेस 2006 में लाई थी, आज मोदी Government उसको कमजोर कर रही है. फॉरेस्ट एक्ट गरीब और आदिवासियों की रक्षा करने के लिए लाया गया था. आपको उसकी हिफाजत करनी होगी. इसलिए आपको लड़ना होगा, सबको मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाना होगा.

खड़गे ने Maharashtra और बिहार की हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए चुनावी धांधली पर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गरीबों, उत्पीड़ितों और हाशिए पर पड़े लोगों के मताधिकार छीने जा रहे हैं.”

हालांकि खड़गे ने इस मामले में Supreme court के हस्तक्षेप का स्वागत किया, जिसने चुनाव आयोग के फैसलों पर सवाल उठाया और निर्देश दिया कि सत्यापन प्रक्रिया में आधार, वोटर आईडी और राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों को शामिल किया जाए.

एकेएस/डीएससी