New Delhi, 4 अगस्त . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने झारखंड के Chief Minister हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के निधन पर दुख प्रकट किया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे और Lok Sabha में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए New Delhi स्थित सर गंगा राम अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने शिबू सोरेन के दुखद निधन पर झारखंड के Chief Minister हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को ढाढस बंधाया.
बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक और Chief Minister हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के निधन पर राजनीति जगत में शोक की लहर है. इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर गहरा शोक जताया.
उन्होंने पत्र में लिखा, “मैं अपनी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से आपके पूज्य पिता, गुरुजी शिबू सोरेन, जो एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक व्यक्ति, वर्तमान राज्यसभा सदस्य और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक संरक्षक थे, के दुःखद निधन पर हार्दिक संवेदना और गहरा दुःख व्यक्त करता हूं. शिबू सोरेन ने झारखंड के लोगों की विशिष्ट सेवा की और तीन बार Chief Minister का पद संभाला. Chief Minister और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में अपनी भूमिका में, उन्होंने असाधारण प्रशासनिक कौशल और जनसेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का परिचय दिया.”
खड़गे ने लिखा, “एक योग्य सांसद के रूप में, वे छह बार Lok Sabha और तीन बार राज्यसभा के लिए चुने गए. एक सच्चे जन-पुरुष के रूप में, उन्होंने अपना जीवन लोगों, विशेषकर आदिवासियों, हाशिए पर पड़े लोगों और दलितों की चिंताओं को आवाज देने के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन के मौलिक अधिकारों के लिए अथक संघर्ष किया और झारखंड के एक अलग राज्य के निर्माण के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.”
उन्होंने आगे लिखा, “उनके निधन से देश और झारखंड राज्य ने एक दूरदर्शी नेता और मार्गदर्शक जननायक खो दिया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपको और आपके सभी परिजनों को इस गहन दुःख की घड़ी में शक्ति और सांत्वना मिले.”
–
एससीएच/एबीएम