कुआलालंपुर, 21 नवंबर . मलेशिया के ओर से जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों में यह बात सामने आई है कि 2023 में विवाह और तलाक की मामलों में कमी आई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया के सांख्यिकी विभाग (डीओएसएम) ने एक बयान में कहा कि देश में विवाहों की संख्या 2023 में 1,88,100 थी, जो 2022 में 2,15,022 की तुलना में 12.5 प्रतिशत कम है.
इस प्रकार विवाह दर 2022 में 6.6 से घटकर 2023 में प्रति हजार जनसंख्या पर 5.7 हो गई.
मलेशिया के सांख्यिकी विभाग (डीओएसएम) के अनुसार, दूल्हे और दुल्हन की औसत आयु क्रमशः 28 और 26 वर्ष रही. सबसे अधिक विवाह 25-29 वर्ष की आयु वर्ग में होते हैं.
इस बीच, मलेशिया में तलाक की संख्या 2022 में 63,338 से 8.7 प्रतिशत घटकर 2023 में यह 57,835 हो गई.
क्रूड डिवोर्स रेट 2022 में 1.9 प्रति हजार जनसंख्या से घटकर 2023 में 1.8 प्रति हजार जनसंख्या हो गई.
मलेशिया के सांख्यिकी विभाग (डीओएसएम) की ओर से कहा गया है कि तलाक के सबसे अधिक मामले 30-34 वर्ष की आयु के दौरान आते हैं.
-
एमकेएस/जीकेटी