मुंबई, 16 दिसंबर . महाराष्ट्र की ‘महायुति’ सरकार में कैबिनेट विस्तार को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने सोमवार को निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘महायुति’ के लिए मंत्री बनाना प्राथमिकता है, सरकार के लिए काम करना नहीं.
आनंद दुबे ने एक वीडियो जारी कर कहा, “महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आए थे. इसके बाद 15 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. मंत्री बनाने में 22 दिन का समय लग गया. लेकिन उसके बाद भी ‘महायुति’ में इतनी नाराजगी है कि सरकार को कहना पड़ रहा है, ढाई-ढाई साल करके सबको मौका दिया जाएगा. महायुति के 230 से अधिक विधायक चुनकर आए हैं, ऐसे में वे ढाई-ढाई साल में सबको कैसे मंत्री बनाएंगे. उनको छह-छह महीने में सबको मंत्री बनाना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “वे महाराष्ट्र की जनता के सामने खिलवाड़ करना चाहते हैं. जनता ने उनको चुनकर कुछ काम करने के लिए भेजा है. जब कोई मंत्री कुछ काम करना चाहेगा, तब तक ढाई साल पूरे होने पर वे मंत्री को बदल देंगे. ऐसे में वो छह-छह महीने कर दें. उनके लिए मंत्री बनाना प्राथमिकता है, लेकिन राज्य के लिए काम करना प्राथमिकता नहीं है.”
आनंद दुबे ने कहा, “मंत्रिमंडल के विस्तार में 22-22 दिन लग जा रहे हैं, वह दिखाई नहीं दे रहा, लेकिन जो मंत्री नाराज चल रहे हैं, उनकी नाराजगी दूर करने के लिए एक शिगूफा छोड़ दिया. ऐसे में वे कैसे राज्य चलाएंगे, क्या करेंगे, यह सब जनता देखेगी. लेकिन विपक्ष होने के नाते हम हर उस मुद्दे पर घेरेंगे, जो जनता के असली मुद्दे हैं. वे बच नहीं सकते.”
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ ने प्रचंड जीत के साथ सरकार बनाई है. देवेंद्र फडणवीस राज्य के नए मुख्यमंत्री बने. नागपुर में रविवार को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ, हालांकि विभागों का बंटवारा अभी बाकी है.
–
एससीएच/एकेजे