वाराणसी में ‘मेक इन इंडिया’ को मिला बल, गौरव ने लॉन्च किया ‘उदय भारत’ ऐप, 400 को मिला रोजगार

वाराणसी, 30 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के ‘मेक इन इंडिया’और ‘वोकल फॉर लोकल’अभियान से प्रेरित होकर वाराणसी के युवा गौरव कुमार श्रीवास्तव ने अपनी कंपनी उदय India के तहत एक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए उन्होंने स्थानीय स्तर पर 400 लोगों को रोजगार देने का काम किया है.

कंपनी ने रोजगार मेले का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस पहल के तहत कर्मचारियों को 15 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की सैलरी का प्रावधान किया गया है. ऐप के जरिए शहर में घरों, दफ्तरों और अन्य स्थानों तक डिलीवरी सेवाएं दी जाएंगी.

उदय India कंपनी के को-फाउंडर गौरव कुमार श्रीवास्तव ने से खास बातचीत के दौरान बताया कि वह पहले एक विदेशी (तुर्की की) कंपनी में कार्यरत थे, जहां लगभग 300 लोग उनके अधीन काम करते थे. उस कंपनी ने अचानक अपने सभी कर्मचारियों को निकाल दिया. इसके बाद गौरव ने ठान लिया कि वह अपनी कंपनी बनाएंगे और स्थानीय लोगों को रोजगार देंगे.

गौरव ने कहा, “मैं काशी का रहने वाला हूं, इसलिए इस पहल की शुरुआत काशी से ही की है. यहां 400 लोगों को रोजगार देने के बाद अब मेरी योजना Gujarat, Mumbai और दिल्ली में भी ऐप का विस्तार करने की है.”

श्रीवास्तव ने बताया कि बनारस आने के बाद 20 स्‍थानीय लोगों की टीम का गठन किया. इसमें कुछ ऐसे भी हैं जो विदेश जाना चाहते थे, उनको भी मौका दिया गया. लोगों को ‘वोकल फॅार लोकल’ के तहत जोड़ा जा रहा है.

रोजगार पाने वाले लोगों ने भी खुशी जताई और कहा कि अब उन्हें अपने घर पर रहकर ही अच्छी नौकरी करने का अवसर मिल रहा है.

रोजगार मेले के तहत नौकरी पाने वाली खुशबू सिंह ने बताया कि जॉब में नियुक्ति पाने के पहले आवेदन किया गया. साक्षात्‍कार के बाद मुझे ऑफिशियल वर्क के लिए चुना गया. यह स्‍थानीय लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है. हमें अपने क्षेत्र से बाहर नौकरी के लिए अब जाने की जरूरत नहीं होगी. यह हम सब के लिए एक तोहफे के रूप में है. उदय India ऐप के जरिए युवाओं को अपने क्षेत्र में रहकर परिवार का सहारा बन सकते हैं. हमें हमारी योग्‍यता के मुताबिक प्‍लेटफॉर्म दिया जा रहा है.

कृष्ण कुमार मौर्य ने बताया कि रोजगार मेले के तहत सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर नियुक्ति मिली है. यह मेरे लिए सुनहरा मौका है. स्‍थानीय स्‍तर पर नौकरी मिलने के साथ पैसा कमाने के साथ ही परिवार का सहारा भी बनूंगा.

आशु श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेले के बारे में अखबार के माध्‍यम से जानकारी मिली. उदय India डिलीवरी कंपनी है. इसकी जानकारी मिलने के बाद हमने सोचा कि हम विदेशी कंपनियों के लिए काम करने के बजाय अपने देश के लिए ही कुछ किया जाए. इससे पीएम मोदी के सपने वोकल फॉर लोकल में भी सहयोग हो जाएगा.

एएसएच/जीकेटी