प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से मिल रही सस्ती दवाओं से आमजन को बड़ी राहत

गुना,20 सितंबर . Madhya Pradesh के गुना जिले में Prime Minister जन औषधि योजना ने आम लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है, खासतौर पर उन परिवारों को जो आर्थिक तंगी के कारण निजी मेडिकल स्टोर्स से महंगी दवाइयां खरीदने से वंचित रह जाते थे. इससे इनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता था, लेकिन अब जन औषधि केंद्रों पर मिल रही दवाओं की उपलब्धता ने न केवल उनका इलाज आसान बनाया है, बल्कि मासिक खर्च में भी भारी कटौती की है.

लाभार्थी दिनेश ने बताया कि Prime Minister जन औषधि योजना गरीबों के लिए वरदान है. महंगी दवाइयों की वजह से गरीब वर्ग इलाज नहीं करा पाता था, लेकिन अब जन औषधि केंद्र से आम आदमी सस्ती दवाइयां ले रहा है.

उन्होंने बताया कि पहले महीने भर में 3 से 4 हजार रुपए दवाइयों पर खर्च होते थे, लेकिन अब जन औषधि केंद्र से सस्ते दरों पर दवाइयां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पिता बीपी के मरीज हैं, और मुझे भी बीपी है. पहले चार हजार रुपए की दवा खरीदनी पड़ती थी. लेकिन, अब डेढ़ से दो हजार रुपए में दवाइयां मिल जाती हैं.

लाभार्थी जिया खान ने बताया कि यह बहुत अच्छी योजना है. पीएम मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद. जिया ने बताया कि इस योजना से न केवल दवाओं की कीमतों में कमी आई है, बल्कि इलाज अब हर किसी की पहुंच में आ गया है.

इसी तरह, अमन राव ने योजना के फायदों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेडिकल की दुकानों पर महंगी दवाई मिलती है, लेकिन पीएम मोदी की जन औषधि योजना पर 50 फीसदी कम दामों पर दवाइयां मिल रही हैं. पीएम मोदी की इस योजना से काफी लाभ मिल रहा है.

अन्य लाभार्थी छगन लाल ने केंद्र से दवाएं लेते हुए कहा कि वे औषधि केंद्र से दवाई लेते हैं; यहां काफी सस्ती दवाई मिलती है. वे पीएम मोदी को धन्यवाद करना चाहते हैं, वे देशहित में अच्छा कार्य कर रहे हैं.

बता दें कि Prime Minister जन औषधि योजना के तहत गुना जिला अस्पताल के साथ जन औषधि केंद्र खोले गए हैं. इन केंद्रों से आमजन सस्ती दरों पर दवाइयां प्राप्त कर रहे हैं.

Prime Minister जन औषधि योजना India Government द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं प्रदान करना है. इस योजना के तहत, Government ने जन औषधि केंद्र खोले हैं, जहां ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध हैं.

डीकेएम/जीकेटी