नोएडा, 12 अप्रैल . गौतमबुद्ध नगर में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की 24 टीम को राज्यों के बीच पड़ने वाले नाकों पर तैनात किया गया है. जबकि, 26 टीम अंदर पड़ने वाले चेक पोस्ट पर तैनात है. जिले में 9 एफएसटी (फ्लाइंग सर्विलेंस टीम) टीम और 9 एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) तैनात की गई है.
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 16 मार्च से अब तक जिले में जगह-जगह पुलिस और अन्य टीम लगातार जांच कर रही है.
इस दौरान जिले में लाई गई कुल 6,793 लीटर शराब पकड़ी गई है. इसमें से नोएडा जोन में 1,000 लीटर, सेंट्रल जोन में 2,570 लीटर और ग्रेटर नोएडा जोन में करीब 3,260 लीटर शराब पकड़ी गई है.
उन्होंने बताया कि इसी तरीके से अब तक कुल 321 किलो अलग-अलग तरीके के नशीले पदार्थ भी पकड़े गए हैं, जिनमें गांजा, स्मैक और नशे की गोलियां शामिल हैं.
लक्ष्मी सिंह ने कैश के मामले में बताया कि एफएसटी और एसएसटी टीम ने अब तक कुल 78 लाख 87 हजार रुपए जब्त किए हैं, जिनमें नोएडा जोन में 9 लाख 82 हजार, सेंट्रल जोन में 28 लाख 62 हजार और ग्रेटर नोएडा जोन में 40 लाख 42 हजार रुपए जब्त किए गए हैं.
–
पीकेटी/एकेएस