बिहार में निर्माणाधीन पुल का बड़ा हिस्सा गिरा, कई मजदूर घायल

सुपौल, 22 मार्च . बिहार के सुपौल में शुक्रवार को कोसी नदी पर बन रहा बकौर पुल का एक बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया. इस घटना में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. पुलिस नौ से दस लोगों के घायल होने की पुष्टि कर रही है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह पुल के पिलर संख्या 50, 51 और 52 का गार्टर गिर गया. इस घटना में कई मजदूर घायल हो गए. मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया.

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. सूचना के मुताबिक, स्थानीय लोग पहले से ही पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे थे.

बकौर पुल देश का सबसे लंबा निर्माणाधीन सड़क पुल है. 1200 करोड़ की लागत से बन रहे करीब 10 किलोमीटर लंबे महासेतु का निर्माण कार्य चल रहा है. सूचना के मुताबिक इस पुल का निर्माण दिसंबर 2024 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.

एमएनपी/एफजेड