भाजपा में शामिल होने वाले मेजर जनरल खरबंदा ने की पीएम मोदी की तारीफ

नई दिल्ली, 11 सितंबर . मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) पी.सी. खरबंदा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में सकारात्मक बदलाव हुए हैं और उनके काम से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा के साथ जुड़ने का फैसला किया है.

पूर्व सैन्य अधिकारी ने से एक खास बातचीत में कहा, “40 साल तक मैंने फौज में रहते हुए देश की सेवा की, लेकिन रिटायरमेंट के बाद मुझे देश की मौजूदा स्थिति देखकर बहुत दुख हुआ. साल 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सत्ता की कमान संभाली, तो मैंने खुद निजी तौर पर यह महसूस किया कि देश में सकारात्मक परिवर्तन व्यापक स्तर पर देखने को मिल रहा है.”

उन्होंने कहा, “साल 2014 के बाद मैंने खुद देखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में व्यापक स्तर पर बदलाव देखने को मिल रहा है. चौतरफा विकास की बयार बह रही है. सच कहूं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित होकर मैंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का फैसला किया है.” उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होकर वह देश की सेवा करेंगे.

राजनीति में कदम रखने वाले खरबंदा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयानों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी क्या कहते हैं, उनका अगर लोग भरोसा करेंगे, तब वह खतरे में ही रहेंगे. उन्हें झूठ बोलने में झिझक नहीं है. जब वह विदेश जाकर अपने ही देश को बदनाम करते हैं, तो बहुत बुरा लगता है. राहुल गांधी कह रहे हैं कि चीन ने भारत की जमीन कब्जा ली है. जरा उनसे पूछिए 1947 से 2014 तक कौन सत्ता में था और किसके समय में यह जमीन गई है. यह सब कहने वाली बात है, गलत नैरेटिव सेट करने की बातें हैं, और कुछ नहीं.”

उल्लेखनीय है कि हर छह साल पर नये सिरे से सदस्यता के लिए चलने वाले भाजपा के सदस्यता अभियान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों शुरुआत की थी. इस अभियान के अंतर्गत अब तक कई लोगों पार्टी से जुड़ चुके हैं.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की उपस्थिति में आज मेजर जनरल खरबंदा समेत 19 गणमान्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

एसएचके/एकेजे