पुलवामा में बड़ी कार्रवाई, आतंकी नेटवर्क से जुड़े मुबाशिर अहमद की संपत्ति कुर्क

पुलवामा, 22 नवंबर . जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवाद के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर Police ने अवंतीपोरा के त्राल इलाके में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अचल संपत्ति को अटैच किया है.

Police के मुताबिक, यह प्रॉपर्टी मुबाशिर अहमद नाम के व्यक्ति की है, जो लंबे समय से Pakistan और Pakistan के कब्जे वाले कश्मीर से चल रहे आतंकवादी नेटवर्क से जुड़ा हुआ था. उस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने, तनाव फैलाने और लोगों को भड़काने का आरोप है.

बताया जा रहा है कि मुबाशिर अहमद जम्मू-कश्मीर का ही रहने वाला है, लेकिन वह Pakistan और Pakistan के कब्जे वाले कश्मीर में बैठे आतंकियों के इशारों पर काम करता था. उसका मुख्य रोल आतंकियों तक हथियार और गोला-बारूद पहुंचाना, स्थानीय नेटवर्क को सक्रिय करना और इलाके में फिर से आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देना था.

Police के अनुसार, वह कई बार ऐसे मामलों में संदिग्ध पाया गया और स्थानीय युवाओं को आतंकी संगठनों से जोड़ने की कोशिश करता था. ठोस सबूत मिलने के बाद उसकी संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई की गई.

Police ने बताया कि जांच अभी भी जारी है और यह देखा जा रहा है कि मुबाशिर अहमद किन-किन लोगों के संपर्क में था और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकता है.

जम्मू कश्मीर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए Police और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. गैर-कानूनी या आतंकवादी संगठन से जुड़े लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है.

इससे पहले, उधमपुर जिले में Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ-तस्करी में संलिप्त एक आदतन आरोपी गुलाम कादर की चल संपत्ति जब्त की थी. Police ने 12 लाख रुपए की एक टाटा वाहन (पंजीकरण संख्या जेके14जे3924) को अटैच किया. यह वाहन गुलाम कादर का बताया जा रहा है.

Police का कहना है कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों को जड़ से खत्म किया जा सके.

पीआईएम/डीएससी