New Delhi, 12 अक्टूबर . मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप और अब्देल फतह अल-सिसि करेंगे. हालांकि, 13 अक्टूबर को मिस्र में होने वाली इस बैठक से पहले बड़ी दुर्घटना हो गई.
मिस्र में कतर के दूतावास ने Sunday तड़के ‘एक्स’ पर जानकारी दी है कि कतर की शीर्ष Governmentी संस्था अमीरी दीवान के तीन कर्मचारी, मिस्र के लाल सागर स्थित रिसॉर्ट शहर शर्म अल-शेख के पास एक कार दुर्घटना में मारे गए.
दूतावास ने बताया कि इस घटना में दो अन्य घायल हुए हैं और उन्हें शहर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दूतावास ने बताया कि घायलों और मृतकों के शवों को बाद में दोहा भेज दिया जाएगा.
दूतावास ने एक बयान में कहा, “मृतकों के शव और घायलों को कतर के एक विमान से दोहा ले जाया जाएगा. दोनों घायलों को फिलहाल शर्म अल-शेख इंटरनेशनल हॉस्पिटल में जरूरी इलाज मिल रहा है.”
इजरायली मीडिया ने बताया कि Saturday को कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि इस दुर्घटना में मारे गए लोग कतर की वार्ता टीम के सदस्य थे, लेकिन एक सूत्र ने इजरायली मीडिया ‘द टाइम्स ऑफ इजरायल’ को बताया कि ये खबरें झूठी थीं.
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी शामिल होंगे. संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता कार्यालय ने Saturday को एंटोनियो गुटेरेस की मिस्र यात्रा की जानकारी दी थी. शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन मिस्र के शर्म अल-शेख में होगा, जिसमें अन्य देशों के नेताओं के शामिल होने की भी चर्चा है.
मिस्र के President कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह बैठक मिस्र के लाल सागर स्थित रिसॉर्ट शहर शर्म अल-शेख में होगी, जिसमें 20 से ज्यादा देशों के नेता भाग लेंगे. इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य गाजा पट्टी में युद्ध को समाप्त करना, मिडिल ईस्ट में शांति और स्थिरता प्राप्त करने के प्रयासों को बढ़ाना और क्षेत्रीय सुरक्षा एवं स्थिरता के एक नए युग की शुरुआत करना होगा.
–
केके/एएस