नेचर हाइट्स इंफ्रा घोटाले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 9 साल से था फरार

चंडीगढ़, 9 अप्रैल . पंजाब पुलिस को करोड़ों रुपये के नेचर हाइट्स इंफ्रा घोटाले में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मंगलवार को नौ सालों से भगोड़े और मुख्य आरोपी नीरज थथाई उर्फ ​​नीरज अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने नीरज को उत्तराखंड के पौडी जिले से गिरफ्तार किया है. भारी मात्रा में धन इकट्ठा करने के लिए आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कार्यप्रणाली निर्दोष लोगों को आवासीय और कमर्शियल प्लॉट देने के बदले में लुभाना था.

नीरज की गिरफ्तारी फाजिल्का के अमनदीप कंबोज उर्फ अमन स्कोडा की गिरफ्तारी के बाद हुई है. अमन को आठ मामलों में अपराधी घोषित किया गया था और 18 मामलों में वह जमानत पर छूट गया था. पुलिस ने उसे 15 मार्च को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस महानिरीक्षक (फरीदकोट) गुरशरण सिंह संधू और उप महानिरीक्षक (फिरोजपुर) रणजीत सिंह ढिल्लों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (जांच) प्रदीप संधू के नेतृत्व में दोनों जिलों की पुलिस टीमों ने मोस्ट वांटेड अपराधी नीरज अरोड़ा को उत्तराखंड के श्री नगर गढ़वाल से गिरफ्तार किया.”

पुलिस टीमों ने आरोपी नीरज थथाई के कब्जे से एक लग्जरी बीएमडब्ल्यू कार, मोबाइल फोन और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. प्रदीप संधू ने कहा कि आरोपी पर राज्य में लोगों को पैसे या प्लॉट देने का वादा करके धोखाधड़ी करने के लिए 21 जिलों में 108 एफआईआर दर्ज की गई हैं.

कुल 108 एफआईआर में से 47 फाजिल्का, आठ फिरोजपुर, छह-छह पटियाला और फतेहगढ़ साहिब, पांच-पांच रूपनगर, मोहाली और एसएएस नगर, फरीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब और जालंधर कमिश्‍नरी में चार-चार दर्ज की गई हैं.

फरवरी 2016 में पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी अरोड़ा जमानत पर छूट गया था. फरवरी 2017 में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था.

एफजेड/एसजीके