हरियाणा में ‘ट्रिपल इंजन’ की सरकार में तेजी से होंगे विकास कार्य : महिपाल ढांडा

भिवानी, 23 फरवरी . हरियाणा निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से लेकर उनके सभी मंत्री भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में मंत्री महिपाल ढांडा रविवार को भिवानी पहुंचे. उन्होंने बवानीखेड़ा नगरपालिका से भाजपा के चेयरमैन पद के प्रत्याशी सुंदर अत्री के समर्थन में जनता से वोट की अपील की.

महिपाल ढांडा ने यहां कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “कांग्रेस नाम की बीमारी” ने देश को दीमक की तरह खत्म कर दिया, जबकि भाजपा ने देश को मजबूत करने का काम किया है. विश्व में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहा जाता है. उन्होंने साल 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है, जिसे पूरा करने के लिए हम सभी को काम करना होगा.

भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के समय में भारत को कोई पूछता नहीं था. लेकिन, पीएम मोदी के नेतृत्व में आज विश्व में भारत का डंका बज रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व ने विश्व को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग वादे तो करते हैं, लेकिन कभी उसे पूरा नहीं करते हैं. दूसरों के प्रति भेदभाव और गुंडागर्दी करना इनका काम है. दीमक की तरह देश को खोखला कर दिया. इसलिए, देश की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा किया.

आज हरियाणा में हमारी ‘डबल इंजन’ की सरकार है. निकाय चुनावों में भाजपा की जीत के साथ ही प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और कार्य तेज गति से किए जाएंगे.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “बवानीखेड़ा नगरपालिका से भाजपा के चेयरमैन पद के प्रत्याशी सुंदर अत्री के समर्थन में जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ एवं बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह बाल्मीकि के साथ विभिन्न सभाओं में पहुंचकर जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की.

डीकेएम/एकेजे