मुंबई, 7 दिसंबर . ‘ये तेरा घर ये मेरा घर’ के बाद एक बार से सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी साथ में नजर आएंगे. अभिनेत्री ने अपकमिंग फिल्म के बारे में से बात की और बताया कि वह करण जौहर की फिल्म के लिए काफी उत्सुक हैं.
महिमा ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में कहा, “मैंने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा के लिए एक फिल्म की है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म का नाम ‘नादानियां’ है.”
महिमा ने फिल्म में अपने को-एक्टर्स के बारे में बताया, “फिल्म में मेरे साथ सुनील शेट्टी, खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान और दीया मिर्जा अहम रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन शोना ने किया है.
‘नादानियां’ के बाद महिमा चौधरी ने अपने एक और अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात की, जिसमें उनके साथ लीड रोल में संजय मिश्रा हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए महिमा ने कहा, “यह एक हल्की-फुल्की फिल्म है, जिसका नाम ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ है.’ संजय जी दुर्लभ प्रसाद की भूमिका में और मैं उनकी दूसरी पत्नी की भूमिका में हूं.“
महिमा चौधरी के एक्टिंग करियर पर नजर डालें तो उन्होंने ‘परदेस’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सुभाष घई द्वारा निर्देशित और निर्मित फिल्म में महिमा के साथ लीड रोल में शाहरुख खान थे. महिमा चौधरी की पहली ही फिल्म ने धमाल मचा दिया था और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
इसके बाद महिमा अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी स्टारर ‘धड़कन’, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सलमान खान के साथ ‘बागबान’ और ‘एलओसी कारगिल’ जैसी हिट फिल्मों में अहम रोल में नजर आई थीं.
महिमा चौधरी के लिए 1999 बेहद खराब रहा, जिसमें वह एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई थी. उनके चेहरे में कांच के कई टुकड़े धंस गए थे.
इसके बाद अभिनेत्री को साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. उन्होंने इसका इलाज करवाया और अब वह एकदम स्वस्थ हैं.
–
एमटी/