महाराष्ट्र में 26 नवंबर को महा विकास अघाड़ी की सरकार शपथ लेगी : महेश तपासे

मुंबई, 21 नवंबर . झारखंड और महाराष्ट्र में आए एग्जिट पोलों पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रवक्ता महेश तपासे ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनने का दावा करते हुए नतीजे आने से पहले ही सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख भी तय कर दी.

महेश तापसे ने कहा, “लोकसभा के चुनाव के बाद भी एग्जिट पोल आए. सारे के सारे एग्जिट पोल भाजपा का बहुमत 400 पार बता रहे थे. लेकिन 400 पार का आंकड़ा भारतीय जनता पार्टी नहीं पार कर पाई. इस बार भी महाराष्ट्र में जो एग्जिट पोल बता रहे हैं उसके विपरीत परिणाम आने वाले हैं. महाराष्ट्र में 26 नवंबर को महा विकास अघाड़ी की सरकार शपथ लेगी. यह बात तय है.”

इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने भी महा विकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया था. उन्होंने कहा, “एग्जिट पोल में कुछ ‘महा विकास अघाड़ी’ के पक्ष में कुछ महायुति के पक्ष में आ रहे हैं. एग्जिट पोल पर हम कोई प्रश्न चिह्न नहीं खड़ा करना चाहते. लेकिन हमने हरियाणा में एग्जिट पोल को गलत होते देखा है. उससे पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान में हर जगह कांग्रेस को बहुमत दिखाया जा रहा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई. ऐसे ही लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत का प्रचंड आंकड़ा दिखाया जा रहा था, वह भी नहीं मिला. एग्जिट पोल पर भरोसा करना है या नहीं यह हम जनता पर छोड़ते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनेगी.”

वहीं, शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा, “अब बहुत सारे एग्जिट पोल आने लगे हैं. किस पर विश्वास किया जाए इस पर शंका होती है. एग्जिट पोल और असली आंकड़ों में कई बार बहुत फर्क होता है. हमने हरियाणा में देखा क्या हुआ. उससे पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान को देखा. इन जगहों पर नतीजा एग्जिट पोल के विपरीत था. इस पर कितना विश्वास किया जाए यह सोचने वाली बात है. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की 160-170 सीटें आएंगी.”

भाजपा के मौजूदा विधायक प्रसाद लाड ने कहा, “महाराष्ट्र में भाजपा की ही सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री कौन होगा इससे ज्यादा हमारा फोकस राज्य में सरकार बनाने पर किया. जो भी मुख्यमंत्री होगा वह इस राज्य के लिए और इस राज्य को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगा.” उन्होंने कहा कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. इस चुनाव में महायुति की ही जीत होगी.

पीएसएम/एकेजे